मुंबई एयरपोर्ट पर चलते-चलते सोनू सूद से शख्स ने मांगी मदद, एक्टर बोले- ‘डिटेल्स भेज.. मैं देखता हूं’
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट सोनू सूद ने पिछले एक साल में साबित कर दिया कि वो न सिर्फ एक अच्छे अभिनेता हैं बल्कि वो बेहद अच्छे इंसान भी हैं। पिछले साल जब देश ने कोरोना महामारी और लॉकडाउन की मार झेली थी उस वक्त सोनू सूद लोगों के लिए मसीहा बनकर रोड पर उतरे थे और हर संभव मदद की थी। अब जब कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश की कमर तोड़कर रख दी है ऐसे में सोनू सूद फिर से लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं।
Corona से ठीक होने के बाद फिर गरीबों के मसीहा Sonu Sood ने दिखाई इंसानियत, airport पर की मदद🙏🙏@SonuSood #SonuSood pic.twitter.com/WQsdI9fzUi
— SONU SOOD FC INDIA🇮🇳 (@FcSonuSood) April 27, 2021
हाल ही सोनू सूद को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जहां एक शख्स ने उनसे चलते-चलते मदद मांग लगी। सोनू अपनी फ्लाइट पकड़ने की जल्दी में थे, लेकिन उसके बावजूद उन्होंने शख्स से चलते-चलते बात की और कहा की अपनी डिटेल्स भेजो मैं दवा भेजता हूं। इस पूरी बातचीत का एक वीडियो सामने आया है जिसे सोनू सूद के एक फैन पेज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है चेहरे पर मास्क लगाए सोनू एयरपोर्ट के अंदर जा रहे है तभी एक शख्स उनके पास आता है और इंजेक्शन को लेकर कुछ कहता है। जिसके बाद सोनू उससे पूछते है कि किसकी ज़रूरत है रेमडिसिवर की या Tocilizumab? इसके बाद सोनू उस शख्स से कहते हैं कि अपना एड्रेस भेज हम कहां दवां भेजें। सानू अपने साथ मौजूद टीम मेंबर से उस शख्स की डिटेल लेने के लिए कहते हैं और आगे बढ़ जाते हैं। एक्टर के इस वीडियो पर लोग सोन के ढेर सारा प्यार और दुआएं दे रहे हैं।