नियमो का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्यवाही
नियमो का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्यवाही
बिलासपुर:दनकौर कोतवाली एरिया की बिलासपुर पुलिस चौकी पुलिस ने कोविड 19 दिशानिर्देशों व रात्रि कर्फ्यू एव शनिवार रविवार कर्फ्यू के संबंध में अनाउंसमेंट किया गया। लोगों को चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति कोविड19 के नियमों का उल्लंघन करेगा तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि संक्रमण से बचाव के मद्देनजर पुलिस कर्मियों द्वारा लगातार लोगों से मास्क लगाने व शारीरिक दूरी तथा कोविड19 के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। बिलासपुर चौकी प्रभारी अजीत सिंह ने एनाउंसमेंट करते हुए बताया कि शुक्रवार शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक शासन द्वारा कर्फ्यू लगाया गया है इस लिए सभी अपने अपने घरों में रहे और कोविड 19 से बचाव करे ।अति आवश्यक कार्य होने पर घर से बाहर निकले और मास्क का प्रयोग करे।उन्होंने कहा कि अगर हम जागरूक नहीं होंगे तो कोरोना हमें बख्शने वाला नहीं है। कोरोना बीमारी को देखते हुए हमें सजग व सतर्क रहना होगा।कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। सभी लोग मास्क का प्रयोग करें और 2 गज की दूरी बनाए रखें। ताकि जिले में कोरोना का संक्रमण न फैले।