IPL 2021, KKR vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत की हैट्रिक लगाने के बाद ऐसे मनाया जश्न, देखें वीडियो
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 15वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 18 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी ने सीएसके ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 220 रन बनाए। 221 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की पूरी टीम 202 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके अलावा लुंगी नगदी ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए।
चेन्नई की टीम ने इसके बाद जमकर जीत का जश्न मनाया। केकेआर के खिलाफ जीत के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में सीएसके प्वॉइंट टेबल पर टॉप पहुंच चुकी है। गौरतलब है कि चेन्नई की ये आईपीएल सीजन में लगातार तीसरी जीत है। चेन्नई को आईपीएल 2021 में अपने पहले मैच में दिल्ली के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद सीएसके ने टूर्नामेंट में शानदार वापसी की है। वहीं केकेआर की बात करें तो ये चार मैचों में उसकी तीसरी हार है। वो प्वॉइंट टेबल में इस समय छठें नंबर पर है।
An absolute thriller here at The Wankhede as @ChennaiIPL clinch the game by 18 runs.
Scorecard – https://t.co/jhuUwnRXgL #VIVOIPL #KKRvCSK pic.twitter.com/vf9MfM4phz
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2021
बुधवार को मुंबई में खेले गए मैच में कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेदंबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई ने ओपनर फाफ डु प्लेसिस के नॉटआउट 95 रन की बदौलत 3 विकेट पर 220 रन का स्कोर खड़ा किया। 221 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता के एक समय के 31 रन पर 5 विकेट गिर गए थे। इसके बाद पहले रसेल ने और कमिंस ने तूफानी पारी खेली लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। रसेल ने 54 रन और कमिंस ने 66 रन की पारी खेली।