बिकराल हुई महामारी, नए मामले तीन लाख के पार, 21 सौ से ज्यादा मौतें, महाराष्ट्र में सबसे ज्‍यादा की गई जान

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस जल्दी-जल्दी रूप बदल रहा है और ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। बुधवार को तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए और 21 सौ से ज्यादा लोगों की जान भी चली गई। पिछले सात दिनों में ही 18 लाख से ज्यादा संक्रमित बढ़ गए हैं, जबकि उससे पहले के हफ्ते में 10 लाख से ज्यादा मामले बढ़े थे। वल्र्डोमीटर और कोविड19इंडिया ओआरजी के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान 3,15,478 नए मामले मिले हैं, 1,79,372 मरीज ठीक हुए हैं और 2,101 और लोगों की मौत हुई है।

संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 59 लाख के पार

इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 59 लाख 24 हजार को पार कर गया है। अब तक एक करोड़ 34 लाख 49 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,84,672 लोगों की जान भी जा चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या 22,84,209 हो गई है।

सात दिनों में बढ़े 18 लाख से ज्यादा मरीज

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमितों की संख्या 1.56 करोड़ थी। इनमें से 1.32 करोड़ लोग ठीक हो चुके थे और 1,82,553 लोगों की जान भी जा चुकी थी। पिछले सात दिनों में संक्रमितों की संख्या में 18 लाख से ज्यादा की वृद्धि हुई है। इससे पहले वाले हफ्ते में 10.71 लाख मामले बढ़े थे। पिछले सात दिनों में 10 लाख आबादी पर 1,249 लोग संक्रमित हुए और आठ लोगों की मौत भी हुई।

मंगलवार को 16.39 लाख टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए मंगलवार को देश भर में 16,39,357 नमूनों की जांच की गई है। इनको मिलाकर अब तक 27 करोड़ 10 लाख 53 हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

146 जिलों में संक्रमण दर 15 फीसद से ज्यादा

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के 146 जिलों में संक्रमण की दर 15 फीसद से ज्यादा है। जबकि, 274 जिलों में संक्रमण दर पांच से 15 फीसद के बीच है। मंत्रालय के मुताबिक देश कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के मध्य में है और अभी भी लगातार मामले बढ़ रहे हैं। यह कहना मुश्किल है कि कम मामले कम होंगे।

वहीं केंद्र सरकार ने आगाह किया है कि कोविड ग्राफ में अभी तक गिरावट का कोई स्पष्ट संकेत नहीं है। सरकार की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोविड वैक्‍सीन की पहली खुराक लेने के बाद 21 हजार से ज्‍याद लोग वायरस से संक्रमित हो गए जबकि 5,500 से अधिक लोग दूसरी खुराक लेने के बाद भी संक्रमित हो गए हैं। आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बुधवार को कहा कि हम महामारी की दूसरी लहर के बीच में हैं और मामलों में वृद्धि हो रही है। हम यह नहीं बता सकते कि संख्या में कब कमी आएगी।

यह भी देखे:-

डकैतीकाण्ड का खुलासा , डकैत गिरफ्तार , लूटी रकम अवैध हथियार बरामद
मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशी परोसने जा रहा था शराब ! पुलिस ने मंसूबे पर पानी फेरा
रामायण के राम हुए भाजपा मे शामिल, पढें ये पूरी ख़बर
चक्रवाती तूफान यास में अपने और दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए इन बातों पर दें ध्‍यान
मशहूर यूट्यबूर का राज कुंद्रा पर खुलासा, अपनी एप में काम करने के लिए लोगों को लुभाते थे शिल्पा शेट्ट...
सीरीज में लूट करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
केंद्रीय कर्मचारियों की बल्‍ले-बल्‍ले, सितंबर में आएगा बढ़ा DA
West Bengal Assembly Elections: 21 मार्च को गृहमंत्री अमित शाह जारी करेंगे BJP का घोषणापत्र
'दिनदहाड़े रेप, रातभर गांजा, जिसे भी देखना है UP आजा', अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तीखा वार
SSC GD Constable Notification 2021: जानें कब जारी होगा जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन, ...
ग्रेटर नोएडा : पुलिस एनकाउंटर में तीन डकैत घायल, लूट का माल बरामद
गामा-2 में निकला खतरनाक सांप, इलाके में दहशत
अखिलेश यादव बोले- सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीना देंगे एक हजार रुपये, भाजपा को बताया चंदाजीवी
योग और स्वास्थ्य - पाचन/उदर - समूह के योगासन, बता रहे हैं योग गुरु ऋषि वशिष्ठ
धीरेंद्र सिंह विधायक जेवर की पहल लाई रंग मुख्यमंत्री को लिखा था पत्र।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संविधान दिवस का आयोजन