दूसरे जिलों में भी पहुंची वकील आंदोलन की चिंगारी , जिला कोर्ट पर जड़ा ताला
ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध नगर जिला न्यायालय में वकीलों की हड़ताल जारी है। आज उनके आंदोलन में गाज़ियाबाद और बुलन्दशहर के वकील भी शामिल हो गए हैं। इधर जेवर, दादरी तहसील, कलक्ट्रेट के वकीलों ने भी हड़ताल कर रखी है।
बता दें दादरी पुलिस के खिलाफ यहाँ के वकील हड़ताल पर हैं। पिछले 4 दिनों से कोर्ट का कामकाज ठप था। अपने साथी वकील के दादरी में तैनात एक द्वारा किये गए दुर्व्यवहार के विरोध में वकीलों ने आज भी कोर्ट के गेट पर ताला जड़ दिया और दोषी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
वकीलों का कहना है जब तक कार्रवाई ना होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा और कोर्ट को बंद रखा जायेगा। आज गौतमबुद्ध नगर के अलावा आज गाजियाबाद और बुलंदशहर के वकील आंदोलन में शामिल हो गए हैं। — रिपोर्ट : शफी मोहम्मद सैफी