Coronavirus Lockdown Live: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- देश में सक्रिय मरीजों की संख्या पिछले साल से दोगुनी
देश में कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह बेकाबू हो गई है और हर रोज लाखों लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और करीब तीन लाख संक्रमित मामले सामने आए हैं।
इस साल पिछले 24 घंटों में 2,95,000 मामले दर्ज किए गए हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि पिछले साल औसत सबसे ज्यादा मामले 94,000 प्रतिदिन के पास दर्ज किए गए थे। इस बार पिछले 24 घंटों में 2,95,000 मामले दर्ज किए गए हैं।
308 जिलों में कोरेाना काबू में : स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 308 जिलों में कोरेाना काबू में है।
देश में 13 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी गईं: स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में 13 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में लगभग 30 लाख वैक्सीन डोज़ दी गई हैं। देश में लगभग 87% स्वास्थ्यकर्मियों को उनकी पहली डोज़ दी जा चुकी है। देश में 79% फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहली डोज मिल चुकी है
देश में सक्रिय मरीजों की संख्या पिछले साल से दोगुणी
देश में सक्रिय मामलों की संख्या 21,57,000 है। यह संख्या पिछले साल के हमारे अधिकतम संख्या की दोगुणी है। रिकवरी दर 85 फीसदी है । मृत्यु दर 1.17 फीसदी है।
देशभर में 21 लाख से ज्यादा एक्टिव केसः स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में 21 लाख से ज्यादा एक्टिव केस बने हुए हैं जो कि चिंताजनक हैं।