बैंकों में 15 मई तक नए खाते नहीं खुलेंगे, अगर आप भी जा रहे हैं तो यहां पढ़ें क्या होगा और क्या नहीं
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, यूपी की ओर से बैंकों में क्या-क्या कार्य किए जा सकेंगे इस संबंध में भी देर शाम निर्देश जारी किए गए हैं। बताया गया है कि बैंकों में अब केवल निर्धारित समय में नकद जमा-निकासी, चेक क्लीयरिंग, सरकारी लेन देन के अलावा फंड ट्रांसफर, आरटीजीएस, नेफ्ट का काम होगा। इसके अतिरिक्त बैंकों में 15 मई तक खाता खुलना, एटीएम जारी करना, पासबुक इंट्री, स्टेटमेंट जारी करना, केवाईसी अपडेट आदि का काम बंद रहेगा।
बैंकों में 50 फीसदी स्टाफ को बुलाने में देरी से जारी आदेश का असर बैंक कर्मियों और अफसरों पर कहर बनकर टूटा है। पंजाब नेशनल बैंक की तीन शाखाओं में स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने के बाद शाखाएं बंद कर दी गईं। शाखा प्रबंधकों ने शाखाओं के बाहर नोटिस भी चस्पा कर दिया है। सर्वोदय नगर श्रम विभाग के पास स्थित शाखा में पांच कर्मियों-अफसरों का स्टाफ है।
इसमें अफसर समेत तीन कर्मियों की तबीयत खराब है। एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। अन्य की रिपोर्ट आनी बाकी है। सोमवार से यह शाखा बंद है। यहां की शाखा प्रबंधक ने उच्च अफसरों से स्टाफ उपलब्ध कराने को भी कहा था। लेकिन अन्य स्टाफ उपलब्ध नहीं हो सका। इसी तरह बिधनू शाखा में 10 लोगों का स्टाफ है। तीन लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। अन्य की रिपोर्ट आनी बाकी है। यहां की शाखा भी बंद है।
इसी तरह जाजमऊ शाखा के कई लोगों के संक्रमित होने के बाद शाखा और एटीएम को बंद कर दिया गया। बुधवार को राम नवमी का अवकाश है। अब बृहस्पतिवार को शाखा खुल सकती हैं। पीएनबी प्रोग्रेसिव इंप्लाइज एसोसिएशन के उपमहामंत्री संजय त्रिवेदी का कहना है कि प्रबंधतंत्र और स्थानीय प्रशासन 50 फीसदी स्टाफ बुलाने का समय पर फैसला समय पर करता तो जहां कर्मचारी-अधिकारी सुरक्षित रहते वहीं शाखाओं को बंद न करना पड़ता। 9 अप्रैल को शासन ने आदेश जारी किए थे। इसके बाद 13 अप्रैल को ज्ञापन भी दिया गया था। इसके बाद सोमवार को 50 फीसदी स्टाफ बुलाने का आदेश जारी किया गया।