प्रेग्नेंट डीएसपी कोरोना के खिलाफ सड़क पर संभाल रहीं मोर्चा, वायरल हुआ वीडियो, सैल्यूट कर रहे लोग
तपती दुपहरी में सड़क पर लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करा रहीं एक डीएसपी की तस्वीरें वायरल हो गई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह प्रेग्नेंट हैं और हाथ में डंडा लिए कोरोना के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए नजर आ रही हैं। प्रेग्नेंसी के बावजूद सड़क पर उतरकर इस तरह ड्यूटी करतीं डीएसपी को लोग सैल्यूट कर रहे हैं।
तस्वीर दंतेवाड़ा DSP शिल्पा साहू की है
शिल्पा गर्भावस्था के दौरान भी चिलचिलाती धूप में अपनी टीम के साथ सड़कों पर मुस्तैदी से तैनात हैं और लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील कर रही हैं.#CGPolice #StayHomeStaySafe pic.twitter.com/SIsZdAvuOW— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 20, 2021
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि डीएसपी शिल्पा साहू सड़क पर कुछ अन्य जवानों के साथ मिलकर निगरानी में जुटी हैं। वह सड़क पर निकलने वाले लोगों से वजह पूछ रही हैं। साथ ही लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील करती हैं। शाहू छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित बस्तर डिवीजन के दंतेवाड़ा में नियुक्त हैं।
वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि शिल्पा शाहू हाथ में लाठी लिए हुए हैं और उन्होंने प्रोटेक्टिव फेस शील्ड लगा रखी है। तेज धूप में भी वह सड़क पर डटी हैं और लोगों से पूछताछ कर रही हैं। यह वीडियो एक उदाहरण है कि किस तरह हमारे फ्रंटलाइन वर्कर्स अपनी जिंदगी को जोखिम में डालकर हर दिन ड्यूटी कर रहे हैं।
दुर्ग की रहने वाली दंतेवाड़ा में पदस्थ DSP शिल्पा साहू के जज्बे को सलाम… गर्भवती होने के बाद भी कर रही ड्यूटी..।।#dspshilpasahu , #CGPolice #lockdaun #danteWadapolice pic.twitter.com/WuHSeaubDq
— Nitin Namdev (@Niten66842799) April 20, 2021