शर्मनाक : ‘फरार’ कोरोना मरीज का दो दिन बाद मोर्चरी में मिला शव, जीटीबी अस्पताल की बड़ी लापरवाही

कोरोना महामारी की नई लहर से जहां दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से खतरे में पड़ गई हैं। वहीं राजधानी के एक अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज को लेकर शर्मनाक घटना सामने आई है। पूर्वी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में दो दिन से फरार संक्रमित मरीज का शव लावारिस हालत में मिला है।

अस्पताल की मोर्चरी में दो अन्य शवों के बीच रखे महिला मरीज के शव की पहचान जब उनके परिजनों ने की तो होश ही उड़ गए। अस्पताल जिस कोरोना संक्रमित मरीज को फरार बता रहा था। दरअसल उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी और शव मोर्चरी के उस कोने में डाल दिया, जिसे लावारिस शवों के लिए रखा गया है।

इस घटना ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं लेकिन अब तक इस बड़ी लापरवाही की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। पीड़ित परिवार ने जीटीबी एन्क्लेव थाने में अस्पताल के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार झिलमिल इलाके की निवासी 53 वर्षीय सुमन वर्मा बीते 15 अप्रैल को संक्रमित होने के बाद जीटीबी अस्पताल में भर्ती हुई थीं। उनके पति कमल वर्मा ने ही बताया कि उन्होंने अंतिम बार अपनी पत्नी को शुक्रवार रात डेढ़ बजे अस्पताल में देखा था।

उस दौरान वह कोविड वार्ड में भर्ती की जा रही थीं लेकिन अगले दिन सुबह जब वे अपनी पत्नी की तबीयत के बारे में पूछने आए तो पता चला कि कागजों पर उनका नाम ही नहीं है। यह सुन वह घबरा गए। शाम तक अस्पताल में कभी इधर तो कभी उधर विभागों के चक्कर लगाने के बाद उनसे कहा गया कि शायद आपकी पत्नी अस्पताल से भाग गई हैं।
यह सुन कमल वर्मा का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने पूछा कि आखिर अस्पताल से कैसे कोई भाग सकता है और उनकी पत्नी को भागने की क्या जरूरत है? संक्रमित मरीज को कोविड वार्ड में रखा जाता है तो ऐसे कोई मरीज कैसे भाग सकता है?

बहरहाल इन सवाल के जवाब उन्हें नहीं मिले। अगले दिन रविवार को भी कमल वर्मा अस्पताल में कभी स्वास्थ्य कर्मचारी तो कभी एंबुलेंस वाले और बाकी तीमारदारों को फोटो दिखाते हुए पूछते रहे, भाई साहब, ये मेरी पत्नी हैं। क्या आपने इन्हें कहीं देखा है? यहीं अस्पताल में ही भर्ती कराया था। उसके बाद भी सुमन का कुछ पता नहीं चला।

तीसरे दिन मिला पत्नी का शव
दो दिन से अपनी पत्नी की तलाश करने वाले कमल वर्मा तीसरे दिन सोमवार को भी अस्पताल में अपनी पत्नी का फोटो दिखाते हुए पूछताछ कर रहे थे। इसी बीच उन्हें पता चला कि मोर्चरी में तीन शव हैं जिनकी पहचान नहीं हुई है। वहां एक बार देख लीजिए। कोरोना शवों को देखना भी संभव नहीं है। ऐसे में कमल वर्मा ने काफी प्रयास के बाद जब वहां जाकर देखा तो उनके होश ही उड़ गए। पत्नी सुमन वर्मा का शव पीपीई किट में लिपटा हुआ उनके सामने था। पत्नी की मौत का वियोग उनकी आंखों में था लेकिन आवाज और दिल में पीड़ा अस्पताल की इस करतूत पर थी।

शिकायत मिलने पर जांच कमेटी गठित की
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित की शिकायत मिलने के बाद जांच कमेटी गठित की थी। काफी पूछताछ के बाद मोर्चरी में मरीज सुमन का शव मिला। जबकि कमल वर्मा का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन झूठ बोल रहा है। किसी ने भी जांच नहीं की थी। वह खुद दो दिन अस्पताल में भूखे प्यासे धक्के खा रहे थे और आखिर में उन्होंने खुद अपनी पत्नी की तलाश पूरी की। बहरहाल इस मामले में अभी तक सख्त कार्रवाई होने की जानकारी नहीं मिली है।

 

यह भी देखे:-

माफिया नहीं, गरीबों के प्रति है सरकार की संवेदनाः सीएम योगी
स्मॉग टॉवर का उखाड़ा जाना, करोड़ों रुपये की बर्बादी: विक्रांत तोंगड़, पर्यावरणविद्
नहर में बहता मिला युवक का शव, पहचान नहीं हुई
रमाबाई मैदान में तय होगी प्रसपा (लोहिया) की भविष्य की रणनीति : बब्बल भाटी
शारदा विश्वविधालय में कैमरून का दल प्रबंधन विकास कार्यक्रम के लिए पहुंचा
एयर इंडिया की 70 साल बाद घर वापसी, सबसे ज्यादा बोली लगाकर टाटा ग्रुप ने खरीदा: रिपोर्ट
सवाल: दिल्ली-राजस्थान में लॉकडाउन, महाराष्ट्र-पंजाब में पाबंदी, क्या ट्रेनों पर पड़ेगा असर?
पोस्टमॉर्टम हाउस में लाशों के बीच अश्लीलता का खेल
नोएडा: बदहाल कानून व्यवसथा को लेकर सपा ने किया प्रदर्शन
जिलाधिकारी कार्यालय पर वकीलों का प्रदर्शन, जानिए वजह
कहीं बारिश तो कहीं हीट वेव का अलर्ट,मौसम लेने वाला है करवट, जानें पूरा हाल
मतगणना को लेकर डीएम ने की बैठक, जानिए क्या है तैयारी
असम में अंतिम चरण का मतदान जारी, 40 सीटों पर डाले जा रहे वोट
सेक्टर ईटा - 1 में स्वच्छता अभियान चलाकर की सैक्टर की सफाई
‘एनटीपीसी दादरी प्रबंधन सेफ्टी के बारे में सजग और सतर्क’’ - समूह महाप्रबंधक, एनटीपीसी दादरी में 50वा...
वकील साहब से रेस्टोरेंट को सर्विस चार्ज लेना पड़ा महंगा