ग्रेटर नोएडा : श्री रामलीला कमेटी ने साईट – 4 में किया भूमि पूजन
ग्रेटर नोएडा : आज श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित विजयमहोत्सव – 2017 कार्यक्रम के अंतर्गत न सेंट्रल पार्क साइट-4 में भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया ।महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि सुबह 9:30 बजे पंडित अरविंद शास्त्री ने मंत्रोच्चारण कर हवन की शुरुआत की। जिसमे कमेटी के सदस्यों के साथ साथ शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने आहुति दी ।
कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया कि हवन के उपरांत नारियल फोड़कर भूमिपूजन किया गया। इसके उपरांत सभी अतिथियों ने भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण किया।
इस मौके पर मुख्य अथिति के रूप में मौजूद दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने कहा संस्कृति को बचाये रखने के लिए रामलीला मंचन की अंत्यंत आवश्यकता है।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा भगवान श्री राम ने समाज में आदर्श स्थापित किया था। उन्होंने कहा जब देश में विदेशी हमलावरों का राज था तब संस्कृति का ह्वास हो रहा था। गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरतिमानस लिपिबद्ध कर देश की संस्कृति को बचाने ने का कार्य किया।
समारोह में क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआईडीसी सुरेश कुमार, जेल विज़िटर रूप सिंह नागर, जेल सुपरिटेंडेंट एम एल गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी, सपा नेता राजकुमार भाटी, भाजपा नेता बिजेंद्र भाटी, एडवोकेट रामशरण नागर, राकेश एडवोकेट व अन्य गणमान्य लोगो ने अपनी शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने उपस्थित लोगों से 21 से 30 सि0 तक चलने वाले विजयमहोत्सव कार्यक्रम में तन, मन, धन से सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम के समापन पर रामलीला मैदान में वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर धर्मपाल भाटी, राकेश भाटी, बिजेंद्र भाटी, हरबीर मावी, विनोद कसाना,ओमप्रकाश अग्रवाल, सौरभ बंसल, के के शर्मा, मुकुल गोयल, जतन भाटी, हरेन्द्र भाटी, कुलदीप शर्मा, श्यामवीर भाटी, श्रीचंद भाटी, सतवीर गुर्जर, मुकेश शर्मा, कमल सिंह आर्य, मूलचंद शर्मा, एम पी सिंह, अमित गोयल, अजयपाल सूबेदार, अजय रामपुर, संजय सिंह एडवोकेट, गिरीश जिंदल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
विजय महोत्सव – 2017 कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी के लिए CLICK HERE