फिर दिल्ली चलो: कोरोना के नाम पर किसान आंदोलन को कमजोर करने की साजिश, किसान संघों का आरोप

दिल्ली की सीमाओं पर केंद्र सरकार के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसान संघों ने आरोप लगाया कि आंदोलन खत्म करने के लिए सरकार कोरोनो वायरस संक्रमण का इस्तेमाल कर रही है। संयुक्त किसान ने स्पष्ट किया कि प्रस्तावित संसद मार्च की तारीख अभी तय नहीं की गई है। मोर्चा ने आरोप लगाया कि किसानों के विरोध को खत्म करने के लिए कोरोना वायरस को एक बहाने के तौर पर उपयोग कर रही है। पिछले साल भी सरकार ने ऐसा ही कर, आंदोलन को खत्म करने की कोशिश की थी।

 

मोर्चा के नेता योगेंद्र यादव ने दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि कोरोनो वायरस पर सरकार का पाखंड उजागर हो गया है। मंत्री और नेता चुनावी रैलियां कर रहे हैं। ऐसे में दूसरों पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है। योगेन्द्र यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण के इच्छुक लोगों के लिए सभी धरना स्थल पर शिविर लगाए जा रहे हैं। आंदोलनकारी किसानों की सुरक्षा के लिए ऑक्सीमीटर और एंबुलेंस की व्यवस्था की जा रही है। स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किया जा रहा है ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

 

यादव ने कहा कि मास्क लगाने के लिए भी किसानों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत वायरस से बचाव के लिए पंफलेट बांटे जाएंगे तो अपने संबोधन के दौरान भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता डॉ. दर्शन पाल ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के विरोध प्रदर्शन स्थलों पर कोरोना संक्रमण के मामले बड़े स्तर पर नहीं आए हैं और न ही हॉटस्पॉट हैं। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन क्लीन का जवाब किसान ऑपरेशन शक्ति से देंगे। इसके लिए 20 से 26 अप्रैल के दौरान सभी मोर्चें पर प्रतिरोध सप्ताह के तौर पर मनाया जाएगा ताकि किसानों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए इंतजामों को पुख्ता किया जा सके। 24 अप्रैल से सभी किसानों को ‘फिर दिल्ली चलो’ के नारे के साथ आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा।

किसान आंदोलन को और मजबूत करने के लिए 10 मई को देश भर से किसान संगठनों और किसान आंदोलन के हितैषी मजदूर विद्यार्थी युवा और अन्य लोकतांत्रिक संगठनों का के प्रतिनिधियों का एक विशेष सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

 

यह भी देखे:-

एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात
गौतमबुद्धनगर में लगातार बढ़ रहा है कोरोना मरीजो का आंकड़ा
मरीजों का करें सम्मान, समाज की सेवा करना ही परम धर्म : पीके गुप्ता चांसलर शारदा यूनिवर्सिटी 
अगले 24 घंटों के दौरान इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल...
पीएम मोदी ने अर्जुन भाटी को लिखा पत्र, कहा आपका प्रयास कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मजबूती प्रदान की है
किसानों के आबादी विनियमावली के मसले निपटाने को समिति ने की सुनवाई
अब मस्जिदों में रात 10 से सुबह 6 बजे तक नहीं होगा लाउडस्पीकर के इस्तेमाल
जेपी इंटरनेशनल स्कूल की अनन्या सिंह हिंदी राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान पुरस्कार से हुईं सम्मानित
पैरा ओलम्पियन डीएम सुहास एल वाई को ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब की टीम ने दी बधाई 
गलगोटियाज विश्वविद्यालय के तत्वाधान में प्रथम शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन
नेफोमा ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनाया नेफोमा ऑक्सीजन बैंक, अब 24 घंटे मिलेगी ऑक्सीजन
पाॅड टैक्सी कम्पनी ने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह को दिया प्रेजेंटेशन, गिनाए पॉड टैक्सी के फायदे
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करने करने का निर्देश द...
समूह ग की भर्ती निकली, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के लिए मांगे आवेदन
मुनव्वर राणा को यूपी नहीं देश छोड़कर जाना होगा, ऐसे लोग एनकाउंटर में मारे जाएंगे -आनंद स्वरूप शुक्ल...
यमुना प्राधिकरण में हुई 126 करोड़ के घोटाले में एक और गिरफ्तारी