किल्लत दूर: दिल्ली को हर दिन मिलेगी 378 मीट्रिक टन ऑक्सीजन, केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश
दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत दूर करने के लिए अब हर दिन 378 मीट्रिक टन उपलब्ध होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके आदेश जारी किए हैं जिसके तहत हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में स्थित प्लांट से ऑक्सीजन दिल्ली तक पहुंचेगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश के सात राज्यों के लिए ऑक्सीजन की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है जिसमें अकेले दिल्ली के लिए हर दिन 378 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगा। अभी तक दिल्ली में करीब एक हजार मीट्रिक टन ऑक्सीजन की व्यवस्था है।
नए आदेश के तहत पानीपत स्थित एयर लिक्वाइड, बरोटीवाला स्थित आइनॉक्स, भिवाड़ी स्थित आइनॉक्स, गाजियाबाद स्थित गोयल एमजी गैस, सूरजपुर स्थित आइनॉक्स, काशीपुर स्थित इंडिया ग्लाइकोल, सेलाकुई स्थित लिंडे और रूड़की स्थित एयर लिक्वाइड कंपनी की ओर से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि इस नई व्यवस्था के जरिए राजधानी के अस्पतालों में काफी हद तक ऑक्सीजन की मांग को पूरा किया जा सकेगा।
दरअसल कोरोना वायरस की दूसरी लहर में मरीजों को सांस लेने में तकलीफ सबसे अधिक हो रही है। आईसीएमआर के अनुसार नई लहर में मरीजों के लक्षणों में बदलाव हुआ है। पहले बुखार, गले में दर्द, मांस पेशियों में दर्द इत्यादि सबसे अधिक था लेकिन अभी 54 फीसदी से भी ज्यादा मरीजों को संक्रमण होने के बाद सांस लेने में तकलीफ हो रही है। ऐसे में ऑक्सीजन की जरूरत भी बढ़ रही है।
देश भर में ऑक्सीजन की वजह से काफी पैनिक माहौल देखने को मिल रहा है। दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन न होने की वजह से कई मरीजों की मौत भी होने के मामले सामने आए हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने दिल्ली को आसपास के इलाकों से अतिरिक्त ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।