तीन बजे तक ग्रेटर नोएडा में 60 प्रतिशत मतदान,
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में लखनऊ समेत 20 जिलों में वोटिंग जारी है। एटा में दो जगह बवाल हुआ है। एटा के जैथरा ब्लाक के गांव कुकरया रतनपुर में कुछ लोगों ने बूथ लूटने का प्रयास किया। वहीं एटा के ही जैथरा ब्लाक के नगला बली में मतदान केंद्र पर बवाल हो गया। फर्जी मतदान को लेकर दो प्रत्याशी पक्ष भिड़ गए। जमकर पथराव हुआ। अमरोहा में भी फर्जी वोटिंग को लेकर बवाल हुआ है। वहीं चित्रकूट में पुलिस पर मतदाताओं की पिटाई का आरोप लगा है।
ग्रेटर नोएडा
बिसरख- 71.67 फीसदी
दादरी- 69.61 फीसदी
जेवर- 69.33 फीसदी
कुल – 70.20 फीसदी
तीन बजे तक के मतदान प्रतिशत
ग्रेटर नोएडा
बिसरख – 61.89 प्रतिशत
दादरी – 59.10 प्रतिशत
जेवर – 59.45 प्रतिशत
कुल – 60.14 प्रतिशत