देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित
नई दिल्ली, एएनआइ। देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह (Former PM Manmohan Singh) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक सोमवार को उनकी कोविड-19 जांच पॉजिटिव आई। उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर नई दिल्ली में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर बेहद घातक साबित हो रही है। कोरोना संक्रमित होने वाले नेताओं, मंत्रियों व प्रमुख हस्तियों की तादाद बढ़ती जा रही है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और दिग्विजय सिंह ने भी बीते शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी थी। अभी एक दिन पहले ही हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनकी पत्नी आशा हुड्डा की कोविड जांच रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है।