दिल्ली पुलिस से भिड़ने वाले दंपति गिरफ्तार, पति बोला-वाइफ ने उकसाया, न खुद पहना और न हमे पहनने दिया मास्क
कोरोना कर्फ्यू में बिना मास्क के घूमना और पुलिस कर्मियों से अभद्रता करना महिला और उसके पति को महंगा पड़ गया। दिल्ली में बिना मास्क के कार के अंदर घूम रहे दंपति को पुलिस ने रोका तो दोनों ने पुलिसकर्मियों से जमकर अभद्रता की। कार के अंदर बैठी महिला ने कार से उतरकर काफी हंगामा किया था। यही नहीं पिता को एसआई बताने का भी पुलिसकर्मियों पर खूब रौब गांठा था। पुलिसकर्मियों ने जब दोनों को चालान करने की बात कही थी तो दंपति ने पुलिसकर्मियों से काफी दुर्व्यवहार किया था। पुलिस ने महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की पहचान पश्चिम पटेल नगर के निवासी पंकज और उसकी पत्नी आभा के रूप में की गई है। पुलिस ने इन पर साप्ताहिक कर्फ्यू में घूमने और पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने, पुलिसकर्मियों के कर्तव्यों के निर्वहन में बाधा डालने में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ दिल्ली डिस्जामेंट एमएमएमटी अधिनियम की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने पंकज नाम के शख्स को रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि उसकी पत्नी आभा को अगले दिन सोमवार को गिरफ्तार किया गया है। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
I feel suffocation & breathing problems when I wear mask. Logically, I thought that it was not needed in the car as I was with my husband only. My opinion is that mask must be worn at public places: Abha Yadav, who was seen arguing with Delhi Police personnel in a video yesterday pic.twitter.com/EGPfIfqBvl
— ANI (@ANI) April 19, 2021
गिरफ्तारी के बाद पति ने पत्नी पर निकाला गुस्सा
मास्क न लगाने और पुलिस से अभद्रता करने के मामले में गिरफ्तार किए गए युवक ने अपनी पत्नी पर सारा गुस्सा निकाल दिया। मास्क न लगाने पर बवाल काटने वाले युवक ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी की वजह से उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। पंकज का कहना था कि उसने पत्नी को मास्क लगाने के लिए कहा था, लेकिन उसकी पत्नी न तो खुद मास्क लगाया और न ही उसे लगाने दिया। यही नहीं पुलिस से भिड़ने के लिए भी उसकी पत्नी ने ही उसे उकसाया था। पंकज ने बताया कि दोनों के पास मास्क थे लेकिन कार के अंदर लगाना जरूरी नहीं समझा था इसलिए मास्क नहीं लगाए थे। उधर उसकी पत्नी का कहना था कि मास्क पहनने पर उसे घुटन और सांस लेने में तकलीफ महसूस होती है। उसे लगा कि कार में इसकी जरूरत नहीं थी क्योंकि वह केवल अपने पति के साथ थी। महिला का तर्क था कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना चाहिए।
आपको बता दें कि हाल ही में हाईकोर्ट ने कहा था कि यदि कोई शख्स गाड़ी में अकेला है तो भी उसे मास्क पहनना जरूरी है। लेकिन यही मास्क पहनना एक महिला को इतना नागवार गुजरा कि उसने सड़क पर ही बवाल काट दिया। मामला दिल्ली का है, जहां गाड़ी में बैठे एक दंपती को जब मास्क पहना न देख पुलिस ने रोका तो पत्नी ने सड़क पर ही हंगामा खड़ा कर दिया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में महिला अपने पति के साथ बिना मास्क और बिना कर्फ्यू पास के दरियागंज इलाके में घूम रही थी। पुलिस वाले रोकते हैं तो वह बहुत ही अभद्र बरताव करती है। वीडियो में सुना जा सकता है कि महिला कह रही है- तुमने मेरी कार रोकी कैसे? जो कोरोना के नाम पर तुम लोगों ने ड्रामा फैलाया है वो नहीं चलेगा, मैं चालान भी नहीं भरूंगी और यहीं सबके सामने पति को किस भी करूंगी। जो कर सकते हो कर लो। महिला पुलिस आसपास न होने के चलते पुलिस थोड़ी असहाय दिखाई पड़ती है। हालांकि बाद महिला की बदतमीजी को देखते हुए महिला पुलिस को बुलाया जाता है। फिलहाल दोनों पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
#WATCH | A couple misbehaved with Delhi Police personnel in Daryaganj area earlier today after they were stopped & asked the reason for not wearing face masks.
"An FIR under various sections of IPC has been lodged against them," say police.
(Video source – Delhi Police) pic.twitter.com/hv1rMln3CU
— ANI (@ANI) April 18, 2021
सोशल मीडिया पर लोगों महिला को कहा भला बुरा
वीडियो सामने आने पर सोशल मीडिया पर लोग महिला को जमकर भला बुरा कह रहे हैं। कई ट्विटर यूजर्स ने लिखा कि ऐसे लोगों के कारण ही कोरोना इतना अधिक फैल रहा है। वीडियो पर एक यूजर ने लिखा – ऐसी देवी जी को देश के कानून से सुरक्षा प्राप्त है। इसलिए ही ये कानून और वर्दी पहने कानून के रक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार कर रही है। महिला आयोग आप कहते है महिला अबला है, देख कर तो लगता है हमारा कानून अबला है इन महिलाओ के आगे। एक अन्य यूजर ने लिखा- ऐसे ही लोगो को छिछोरा बोला जाता है, सभ्य समाज को इनकी कोई जरुरत नहीं है, जिसकी अपनी कोई औकात नहीं होती वही दुसरो की औकात की बात करते है, कम से कम 3 महीने के लिए दोनों को अंदर करो।