दिल्ली पुलिस से भिड़ने वाले दंपति गिरफ्तार, पति बोला-वाइफ ने उकसाया, न खुद पहना और न हमे पहनने दिया मास्क

कोरोना कर्फ्यू में बिना मास्क के घूमना और पुलिस कर्मियों से अभद्रता करना महिला और उसके पति को महंगा पड़ गया। दिल्ली में बिना मास्क के कार के अंदर घूम रहे दंपति को पुलिस ने रोका तो दोनों ने पुलिसकर्मियों से जमकर अभद्रता की। कार के अंदर बैठी महिला ने कार से उतरकर काफी हंगामा किया था। यही नहीं पिता को एसआई बताने का भी पुलिसकर्मियों पर खूब रौब गांठा था। पुलिसकर्मियों ने जब दोनों को चालान करने की बात कही थी तो दंपति ने पुलिसकर्मियों से काफी दुर्व्यवहार किया था। पुलिस ने महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की पहचान पश्चिम पटेल नगर के निवासी पंकज और उसकी पत्नी आभा के रूप में की गई है। पुलिस ने इन पर साप्ताहिक कर्फ्यू में घूमने और पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने, पुलिसकर्मियों के कर्तव्यों के निर्वहन में बाधा डालने में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ दिल्ली डिस्जामेंट एमएमएमटी अधिनियम की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने पंकज नाम के शख्स को रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि उसकी पत्नी आभा को अगले दिन सोमवार को गिरफ्तार किया गया है। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

गिरफ्तारी के बाद पति ने पत्नी पर निकाला गुस्सा
मास्क न लगाने और पुलिस से अभद्रता करने के मामले में गिरफ्तार किए गए युवक ने अपनी पत्नी पर सारा गुस्सा निकाल दिया। मास्क न लगाने पर बवाल काटने वाले युवक ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी की वजह से उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। पंकज का कहना था कि उसने पत्नी को मास्क लगाने के लिए कहा था, लेकिन उसकी पत्नी न तो खुद मास्क लगाया और न ही उसे लगाने दिया। यही नहीं पुलिस से भिड़ने के लिए भी उसकी पत्नी ने ही उसे उकसाया था। पंकज ने बताया कि दोनों के पास मास्क थे लेकिन कार के अंदर लगाना जरूरी नहीं समझा था इसलिए मास्क नहीं लगाए थे। उधर उसकी पत्नी का कहना था कि मास्क पहनने पर उसे घुटन और सांस लेने में तकलीफ महसूस होती है। उसे लगा कि कार में इसकी जरूरत नहीं थी क्योंकि वह केवल अपने पति के साथ थी। महिला का तर्क था कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना चाहिए।

आपको बता दें कि हाल ही में हाईकोर्ट ने कहा था कि यदि कोई शख्स गाड़ी में अकेला है तो भी उसे मास्क पहनना जरूरी है। लेकिन यही मास्क पहनना एक महिला को इतना नागवार गुजरा कि उसने सड़क पर ही बवाल काट दिया। मामला दिल्ली का है, जहां गाड़ी में बैठे एक दंपती को जब मास्क पहना न देख पुलिस ने रोका तो पत्नी ने सड़क पर ही हंगामा खड़ा कर दिया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में महिला अपने पति के साथ बिना मास्क और बिना कर्फ्यू पास के दरियागंज इलाके में घूम रही थी। पुलिस वाले रोकते हैं तो वह बहुत ही अभद्र बरताव करती है। वीडियो में सुना जा सकता है कि महिला कह रही है- तुमने मेरी कार रोकी कैसे? जो कोरोना के नाम पर तुम लोगों ने ड्रामा फैलाया है वो नहीं चलेगा, मैं चालान भी नहीं भरूंगी और यहीं सबके सामने पति को किस भी करूंगी। जो कर सकते हो कर लो। महिला पुलिस आसपास न होने के चलते पुलिस थोड़ी असहाय दिखाई पड़ती है। हालांकि बाद महिला की बदतमीजी को देखते हुए महिला पुलिस को बुलाया जाता है। फिलहाल दोनों पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सोशल मीडिया पर लोगों महिला को कहा भला बुरा
वीडियो सामने आने पर सोशल मीडिया पर लोग महिला को जमकर भला बुरा कह रहे हैं। कई ट्विटर यूजर्स ने लिखा कि ऐसे लोगों के कारण ही कोरोना इतना अधिक फैल रहा है। वीडियो पर एक यूजर ने लिखा – ऐसी देवी जी को देश के कानून से सुरक्षा प्राप्त है। इसलिए ही ये कानून और वर्दी पहने कानून के रक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार कर रही है। महिला आयोग आप कहते है महिला अबला है, देख कर तो लगता है हमारा कानून अबला है इन महिलाओ के आगे। एक अन्य यूजर ने लिखा- ऐसे ही लोगो को छिछोरा बोला जाता है, सभ्य समाज को इनकी कोई जरुरत नहीं है, जिसकी अपनी कोई औकात नहीं होती वही दुसरो की औकात की बात करते है, कम से कम 3 महीने के लिए दोनों को अंदर करो।

यह भी देखे:-

LOCK DOWN 3: पब्लिक के लिए जारी किया गया गाइडलाइन्स - RESIDENT GUIDELINES
नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट 2024 के अंत तक दिल्ली एनसीआर की क्षमता में प्रतिवर्ष 12 मिलियन यात्रिय...
स्पर्श स्पोर्ट्स लीग का भव्य समापन, विजेताओं को ट्रॉफी और सम्मान पत्र प्रदान
लेफ्टिनेंट कर्नल बनने पर करण बैंसला सम्मानित
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष की मौत की सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका
महाराष्ट्र में मिनी लॉकडाउन हुआ सख्त, 4 घंटे ही खुलेंगी किराना और फल-सब्जियों की दुकानें; जानिए नए न...
U.P और दिल्ली में फिर शुरू होगी मानसूनी बारिश, 24 घंटों के दौरान यहां बारिश की संभावना
ग्रेटर नोएडा: डीसीपी  कोरोना वायरस से हुए संक्रमित
डॉक्टर्स डे: मुख्यमंत्री योगी ने की चिकित्सकों की तारीफ, कहा- कोरोना के दौरान उन्होंने उदाहरण प्रस्त...
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की नई प्रक्रिया से बढ़ी अनट्रेंड ड्राइवर की मुश्किल
दादरी : लवकुश धार्मिक रामलीला, दशरथ ने की राम के राजतिलक की तैयारी, मंथरा ने भरे कैकयी के कान
बीमा के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश , 11 आरोपी गिरफ्तार
ईपीसीएच की 36वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान हुई प्रशासन-ईपीसीएच समिति के सदस्यों का चुनाव
कोरोना के चलते अगले आदेश तक सुप्रीम कोर्ट बंद, सिर्फ तत्काल मामलों की होगी सुनवाई
बिहार: अब चिराग ने किया 'बंगले' पर दावा, क्या पारस गुट से मिलेगी जीत?
आदर्श रामलीला सूरजपुर : पुत्र वियोग में महाराजा दशरथ ने त्यागे प्राण, अयोध्या में शोक , दर्शक हुए भा...