सिटी हार्ट एकडमी में ईद पर बच्चों ने दिया अनेकता में एकता का संदेश दिया

दादरी : कटहरा स्तिथ सिटी हार्ट अकादमी में ईद का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया। बच्चो ने कार्यक्रम के माध्यम से अनेकता में एकता का संदेश दिया। स्कूल की प्रधानाचार्या रुचि भाटी ने बच्चो को ईद की सुभकामनाये दी। स्कूल के प्रबंधक व जय हो सामाजिक संस्था के अध्यक्ष संदीप भाटी जी ने बताया कि जिस तरह स्कूल में सभी त्योहार हर्षोल्लास से मनाए जाते है आज हम ईद का त्योहार भी ऐसे ही मना रहे है।

उन्होंने सभी धर्मों को मानने, उनमें आस्था रखने व सभी के त्योहारों को मनाने की बात कही। बच्चो को बताया कि सभी के धर्म, मजहब, त्योहार अलग होते है उन्हें मनाने का तरीका अलग होता है पर सबका मालिक एक ही है हमे उसी में आस्था रखनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जब इंसान को बनाने में भगवान ने कोई भेदभाव नही किया तो हम इंसान आपस मे भेदभाव क्यों करे। स्कूल की अध्यापिका शीतल वर्मा ने बच्चो को बताया की सभी को मिलझुल कर रहना चाहिए हमे आपस में कोई भेद भाव नही रखना चाहिए।

हम सब उसी एक ईश्वर की औलाद है। अनामिका चौधरी ने बताया कि सभी धर्मों के त्योहारों को सभी को मनाने चाहिए। उन्होंने बच्चो से ये अपील की व एक साथ मिलझुल कर सभी धर्मो को मानते हुए उनमे आस्था रखने की सपथ दिलाई। बच्चो ने एक दूसरे से गले मिलकर व मिठाई खिलाकर ईद की मुबारकबाद दी।

कार्यक्रम में लैविश भाटी, अदिति गोयल, सुभ्रा पांडेय, रजनीश, नीतू शर्मा, चंचल, प्रीति, सशी, छवि, पूजा, विजय, अरविंद,आरती शर्मा, वंदना, रेनिष, अवदेश, अखिल, वीना, ज्योति भाटी, सोनिका, अरुण राठौर आदि उपस्तिथ रहे।

यह भी देखे:-

दनकौर : विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल में नवरात्रि और दशहरा पर्व के उपलक्ष्य मे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता...
सिटी हार्ट अकादमी में पी.एस. ए. द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित
GRADS INTERNATIONAL SCHOOL का SCHOLARSHIP PROGRAME, एडमिशन में मिलेगी छूट
छात्राओं में भागवत गीता का वितरण, बताई गई कर्म की परिभाषा
जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में मनाया गया पृथ्वी दिवस उत्सव
Ryanites shines CBSE North Zone Skating Championship
जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल : गुरुपर्व पर आन लाइन विशेष  प्रार्थना  सभा
जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल परिसर में परंपरागत खेलों का आयोजन
समसारा विद्यालय में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा का आयोजन
जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में आन लाइन अन्तर्सदनीय गीत प्रतियोगिता का आयोजन
स्कूली बच्चों ने सीखे आग बुझाने के गुर
प्राइमरी स्कूल के बच्चों को ठण्ड से बचाने की सरकार की मुहीम, बांटे गए स्वेटर
धर्म पब्लिक स्कूल में वन महोत्सव मनाया गया
सैल्वेशन ट्री स्कूल में विजन कास्टिंग दिवस समारोह आयोजित
रंगारंग कार्यक्रम में सावित्री बाई स्कूल की छात्राओं ने पेश की विभिन्न राज्यों की झलक
जी० डी० गोयंका पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन