कोरोना का कहर : बिना ऑक्सीजन तड़प उठे रोगी, अस्पतालों ने खड़े किए हाथ, कानपुर में हाहाकार

कानपुर के तमाम अस्पतालों में रविवार को ऑक्सीजन न मिलने से कोरोना संक्रमितों समेत दूसरे मरीज तड़प उठे। कई की जान चली गई, लेकिन अस्पताल सामान्य मौत बताकर परिजनों से अव्यवस्था का हाल छिपाते रहे। रामा मेडिकल कॉलेज में कई मरीजों को समय पर ऑक्सीजन नहीं मिली। हाय तौबा मचने के बाद मामला नोडल अफसर अनिल ढींगरा तक पहुंचा।

तब जाकर कुछ मरीजों को ऑक्सीजन लगाई गई। हैलट के भी कोविड मरीजों की यही दशा रही। ऑक्सीजन की कमी से दिन भर मरीजों की सांसें फूलती रहीं। शहर के कई अस्पतालों में 24 घंटे का भी ऑक्सीजन बैकअप नहीं है। माना जा रहा है कि ऑक्सीजन की कमी से भी मरीजों की मौतों का आंकड़ा बढ़ा है। नोडल अफसर अनिल ढींगरा के सक्रिय होने के बाद रामा मेडिकल कालेज और नारायणा मेडिकल कालेज ने सीएमओ को स्थिति की जानकारी दी और मरीजों को बचा पाने से हाथ खड़े कर दिए। बताया कि उनके पास रविवार रात तक की ही आक्सीजन है।

इसके बाद रोगियों को बचाना मुश्किल हो जाएगा। सीएमओ ने स्थिति से कमिश्नर और डीएम को अवगत करा दिया है। दरअसल शनिवार को कानपुर के दो आक्सीजन टैंकर लखनऊ डायवर्ट कर देने से रविवार को कोविड अस्पतालों में त्राहि-त्राहि की स्थिति रही। होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों को सिलिंडर नहीं मिल पाए। अस्पतालों का स्टाक कम होता गया। इस वजह से सभी जरूरतमंद रोगियों को ऑक्सीजन नहीं मिली। रामा मेडिकल कालेज और नारायणा मेडिकल ने सीएमओ को स्थिति से अवगत करा दिया है कि उनके पास आधी रात तक की ही आक्सीजन बची है।

इस पर सीएमओ ने किसी तरह व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। आनन फानन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की जूम मीटिंग हुई। टैंकर डायवर्ट करने को आपराधिक कृत्य बताया गया है। मीटिंग में सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कमिश्नर डॉ. राजशेखर और डीएम आलोक तिवारी को स्थिति बताई। डीएम ने इस पर शासन को पत्र लिखा है।

आक्सीजन की मौजूदा स्थिति से स्थानीय प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। आश्वासन दिया गया है कि ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है।
उदित नारायण, एमडी, नारायणा मेडिकल कालेज

ऑक्सीजन उपलब्धता कम थी, इसलिए करीब 20-25 मिनट समस्या रही थी। फिलहाल जितने मरीज बाहर एंबुलेंस में थे सबको भर्ती कर लिया गया है। रात आठ बजे हमें एक टन आक्सीजन मिल गई है। यह सुबह 11 बजे तक काम आएगी। इसके बाद स्टॉक के हिसाब से मरीजों को एडमिट किया जाएगा।
डॉ प्रणव सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, रामा यूनिवर्सिटी

टैंकर डायवर्ट करके नोडल ड्रग इंस्पेक्टर ने रोगियों की जान खतरे में डाल दी है। डीएम और कमिश्नर को अवगत करा दिया है। ऑक्सीजन का इंतजाम कराया जा रहा है।
डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, सीएमओ

हम सभी अफसर व्यवस्था में जुटे हुए हैं। ऑक्सीजन उपलब्धता के लिए शासन को पत्र लिखा गया है। मरीजों को जल्द से जल्द बेड दिए जाने के लिए अस्पतालों से लगातार बात की जा रही है। हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। आज से 16 और अस्पताल शुरू हो रहे हैं। जल्द ही स्थितियां सामान्य होंगी।
अनिल ढींगरा, नोडल अफसर, कोरोना कंट्रोल

 

यह भी देखे:-

संकट मोचन महायज्ञ में 21 वें दिन की आहुति पूर्ण हुई
एक ही चैनल पे देखें दोनों कार्यवाही, लोकसभा और राज्यसभा चैनल हुए मर्जर
एनटीपीसी दादरी में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृहद पौधरोपण कार्यक्रम
सामाजिक कर्तव्यों को निभाते हुए महक ने प्रवेश किया अपने दाम्पत्य जीवन में
दहेज उत्पीड़न और घरेलू कलह से परेशान एसजीएसटी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर कि पत्नी ने जहर खाया, मौत
कांग्रेस के बाद आज बीजेपी का उपवास
वृक्षारोपण कर अप्रैल फूल को बनाया अप्रैल कूल
नेफोमा ने सेनिटाईजेशन के टेंडर के लिए फ़ायर विभाग से अनुरोध किया
नवरात्र सप्तमी पर बिलासपुर में धूमधाम से निकाली गयी माँ काली की शोभायात्रा
ग्रेनो प्राधिकरण के अधिकारियों ने अल्फा 1 सेक्टर का किया दौरा, सेक्टर की समस्याओं से हुए रूबरू
कूड़ा डालने को लेकर हुआ खूनी संघर्ष
भारतीय ब्रिटिश बालासुब्रमण्यन मिलेनियम टेक प्राइज से सम्मानित, डीएनए का अध्ययन होगा आसान
रानी नागर का इस्तीफा नामंजूर होना सर्व समाज के संघर्ष की जीत- श्याम सिंह भाटी ग्रेटर नोएडा- हरियाणा ...
"जो आये वोह गाये" के ग्रैंड फिनाले के लिए चुने गये 18 श्रेष्ठ गायक
सपाइयों ने किया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का स्वागत
रेप पीड़िता से आरोपी को शादी के लिए नहीं कहा, CJI बोले- महिलाओं का सम्मान करता है कोर्ट, गलत रिपोर्ट...