वाराणसीः कैंट स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद, मुख्य प्रवेश द्वार को छोड़कर सभी रास्तों को किया गया बंद
वाराणसी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने कैंट, काशी स्टेशन के प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं बिना मास्क के पकड़े जाने पर यात्रियों से 500 रुपये जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। स्टेशन के सिर्फ प्रवेश व निकास द्वार से ही यात्रियों की आवाजाही होगी, बाकि अन्य सभी रास्तों को बैरिकेडिंग करके बंद कराया जा रहा है।
शनिवार को पार्सल गेट से प्लेटफार्म पर जाने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग की गई तो वहीं अन्य रास्तों पर भी बैरिकेडिंग की गई। उत्तर रेलवे के एडीआरएम रवि प्रकाश चतुर्वेदी ने स्टेशन पर किए जा रहे इंतजाम की तैयारियों को भी जायजा लिया। कैंट रेलवे स्टेशन पर शनिवार को महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग व आरटीपीसीआर जांच की गई है।
साफ-सफाई सहित सैनिटाइजेशन हर आधे घंटे में कराया जा रहा है। यात्री हाल में सैनिटाइजेशन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। आरपीएफ-जीआरपी की टीम भी स्टेशन परिसर में लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक कर रही है। सर्कुलेटिंग एरिया में वाहन चालकों को भी निर्देशित किया गया है कि बिना मास्क के किसी को भी वाहन में न बैठाया जाए।