रविवार, 3 सितम्बर : डेल्टा – 1 में रक्तदान व स्वास्थ शिविर
ग्रेटर नोएडा : रविवार, 3 सितम्बर को डेल्टा 1 के सामुदायिक केंद्र में आरडब्लूए के सहयोग से संगत पंगत द्वारा रक्तदान और स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें संगत पंगत की लाइफ ऑन व्हील्स की MOBILE MEDICAL VAN भी होगी।
कार्यक्रम की संयोजक अंजू श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर सुबह 10 बजे से आरंभ हो जायेगा जिसमे सी बी सी, ब्लड शुगर, हड्डीयों मे कैल्सियम परिक्षण के लिये बोन डेन्सिटोमेट्री, ब्लड प्रेशर इत्यादि का नि:शुल्क जांच किया जायेगा। कार्यक्रम में जितेंद्र जी,पंकज जी और आर डबलू के सदस्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। उन्होंने जनता से निवेदन किया है कि शिविर में उपस्थित होकर स्वास्थ जांच का लाभ उठाएं और रक्त दान कर किसी अनजान के शरीर मे बहकर महादान को सफल बनायें।