आश्वासन : विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा- अफगानिस्तान की जनता के साथ खड़ा रहेगा भारत
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद हनीफ आतमार के साथ वार्ता में आश्वासन दिया कि भारत हमेशा उनकी जनता के साथ खड़ा रहेगा। यह लगातार दूसरा दिन है, जब भारत ने अफगानिस्तान का साथ देने की बात कही है।
इससे पहले शुक्रवार को रायसीना डायलॉग के दौरान भी जयशंकर ने कहा था कि अफगानिस्तान की जनता की भलाई के लिए भारत जो कुछ कर सकता है, वह करने का प्रयास करेगा।
दोनों विदेश मंत्रियों ने शनिवार को टेलीफोन पर बातचीत में अमेरिका की तरफ से 11 सितंबर तक अफगानिस्तान छोड़ने की घोषणा के बाद इस संकटग्रस्त देश में सामने आ रहे हालातों को लेकर चर्चा की।
बाद में जयशंकर ने कहा, आतमार के साथ बातचीत से उन्हें अफगान शांति प्रक्रिया में पड़ोसियों की भूमिका की जानकारी मिली। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आतमार के साथ हालिया बदलावों पर अच्छी बातचीत हुई। इस दौरान अफगान शांति प्रक्रिया में पड़ोसियों की भूमिका पर चर्चा की गई। हमेशा की तरह भारत अफगानिस्तान की जनता के साथ खड़ा रहेगा।