जानलेवा हुई दूसरी लहर: टूटे सभी रिकॉर्ड, पांच राज्यों में 65 फीसदी सक्रिय मरीज, यूपी में हालात गंभीर

कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब जानलेवा हो चुकी है। पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में लगातार तीसरे दिन दो लाख से अधिक नए केस मिले हैं। इनके अलावा महाराष्ट्र के साथ अब उत्तर प्रदेश में भी हालात गंभीर हो चुके हैं। यहां पहली लहर की तुलना में अब तीन गुना अधिक मामले सामने आने लगे हैं।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि पिछले एक दिन में 2,34,692 कोरोना संक्रमित मिले, जो अब तक का एक रिकॉर्ड है। वहीं, एक दिन में 1,341 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें 17 सितंबर को दर्ज की गई थीं, तब 1194 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि, मई 2020 में एक दिन में दो हजार से अधिक लोगों की मौत दर्ज की गई थी लेकिन वह सभी पुराना आंकड़ा था जिसे महाराष्ट्र सरकार ने देरी से दिया था। वायरस की सक्रिय दर 11.56 फीसदी तक पहुंच चुकी है। अभी देश में 16,79,740 मरीज हैं, जिनका घर और अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मंत्रालय ने बताया कि बीते एक दिन में पहली बार 1,23,354 मरीजों को स्वस्थ घोषित भी किया है। फिलहाल, देश में कोरोना की रिकवरी दर घटते हुए 87.23 फीसदी तक आ चुकी है।

नौ राज्यों में बीते एक दिन में किसी की मौत नहीं
नौ राज्यों में पिछले एक दिन में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। इन राज्यों में लद्दाख, दादर नागर हवेली, त्रिपुरा, सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर, लक्षद्वीप, अंडमान निकोबार और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं।

यूपी, महाराष्ट्र समेत पांच राज्यों में 65 फीसदी सक्रिय मरीज
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल ऐसे पांच राज्य हैं जहां 65.02 फीसदी सक्रिय मरीज हैं। इन राज्यों में हालात बेहद खराब हो चुके हैं जिनका असर राष्ट्रीय स्तर पर इतना भयावह दिखाई दे रहा है। पिछले एक दिन की स्थिति देखें तो अकेले महाराष्ट्र में ही 63,729 मामले मिले हैं, जबकि यूपी में 27,360 मरीज सामने आए। दिल्ली तीसरे स्थान पर है, जहां एक दिन में 19,486 मामले मिले हैं।

एक दिन में 15 लाख नमूनों की जांच, 13.5 फीसदी संक्रमित
वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार पिछले एक दिन में 14.95 लाख सैंपल की जांच है, जिनमें 13.5 फीसदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। देश में दूसरी बार एक दिन में करीब 15 लाख सैंपल की जांच हुई है। पिछले वर्ष 16 सितंबर को देश में एक दिन में 15 लाख सैंपल की जांच हुई थी।

 

उत्तर प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 120 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। यहां शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से एक दिन में सबसे ज्यादा 120 लोगों की मौत हुई। वहीं, संक्रमण के 27,357 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले सितंबर, 2020 में एक दिन में सबसे ज्यादा 113 लोगों की मौत हुई थी।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य व चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि राज्य में अब तक 8,21,054 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं, संक्रमण से अब तक 9,703 लोगों की मौत हुई है।प्रसाद के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 27,357 नये मामलों के सापेक्ष 7,831 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई और अब तक 6,41,292 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

प्रसाद ने कहा कि शुक्रवार को 2.15 लाख से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया गया और अब तक कुल 3.80 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में 1,70,059 मरीज उपचाराधीन हैं। इनमें 86,595 पृथक-वास में जबकि बाकी के मरीज निजी और सरकारी अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं।

दिल्ली में कोविड-19 के 24,375 नए मामले, 167 और लोगों की मौत
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 24,375 नए मामले सामने आए, जो राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों की अब तक की सर्वाधिक दैनिक संख्या है। इसके साथ ही 167 लोगों की बीमारी के कारण मौत हो गई। दिल्ली में संक्रमण दर भी 24.56 प्रतिशत हो गई जिसका मतलब है कि हर चार नमूनों में से एक व्यक्ति संक्रमित निकला है।

एक दिन पहले महानगर में कोविड-19 के 19,486 मामले सामने आए थे और 141 लोगों की मौत हुई थी। नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, इन नए मामलों के साथ, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,27,998 हो गए हैं। मरने वालों की संख्या 11,960 हो गई है।

इसमें कहा गया कि अब तक दिल्ली में 7.46 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन में कहा गया कि शहर में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 61,005 से बढ़कर 69,799 हो गई है। घर में पृथक-वास में रह रहे लोगों की संख्या शुक्रवार के 29,705 से बढ़कर 32,156 हो गई, जबकि निरुद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 11,235 तक पहुंच गई।

 

 

यह भी देखे:-

समसारा विद्यालय Excellence in Education अवार्ड से सम्मानित
समाज सेवी रश्मि पाण्डेय को किया गया सम्मानित
UPDATE: ग्रेटर नोएडा : पुलिस एकाउंटर में 50 हज़ार का ईनामी बदमाश ढेर, तीन बदमाश फरार
याचिका दायर: गैर कोरोना मरीजों की भी सुध लें अस्पताल, सुप्रीम कोर्ट से निर्देश देने की गुहार
वर्चुअल शिखर सम्मेलन : आज दुनिया को पर्यावरण बचाने का संदेश देंगे पीएम मोदी
अष्टमी पर महिला उन्नति संस्था ने नवजात बच्चियों में बेबी किट बांटा
धारदार हथियार से युवक की हत्या, परिचित पर हत्या करने का शक, जांच में जुटी पुलिस
यूपी: जनसंख्या विधेयक 2021 का ड्राफ्ट तैयार, दो से ज्यादा बच्चे होने पर नहीं मिलेगा इन सुविधाओं का ल...
कोरोना संकट: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, अनाथ हुए बच्चों की जिम्मेदारी उठाए जिला प्रशासन, बुनियादी जरूरतें...
अल्फा - 1 सेक्टर की समस्या को लेकर आरडब्लूए पदाधिकारियों ने की एसीईओ से मुलाकात
PM Modi US Visit: अमेरिका दौरे पर रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
COVID 19 India News: पिछले 24 घंटे में सामने आए 26 हजार से ज्यादा मामले, 383 लोगों की मौत
ALERT ! दिल्ली के लोगों के लिए जरूरी खबर, कर लें यह काम वरना कटेगा बिजली-पानी का कनेक्शन
School Reopening 2021: पंजाब, छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में आज से खुल रहे हैं स्कूल, जानें पूरी खबर
बिजली संकट ; एक्‍शन में केंद्र, अब इस तरह से होगा राज्‍यों की समस्‍या का समाधान, प्‍लान तैयार
यूपी: मैराथन मंथन के बाद आधी रात को बदले गए सात एडीजी, इन जिलों में नए एडीजी की तैनाती