सावधान: व्हाट्सएप और गूगल में मिली खामियां, लीक हो सकती हैं सूचनाएं
इंडियन कंप्यूटर इमरर्जेंसी रेस्पांस टीम यानी (सर्ट) ने चेताया कि व्हाट्सएप और गूगल क्रोप मोबाइल एप लोगों के फोन से जानकारियां लीक कर सकते हैं। देश की इस साइबर सुरक्षा एजेंसी ने शनिवार को बताया कि व्हाट्सएप में मिली खामी बेहद गंभीर श्रेणी की है।
सर्ट केअनुसार व्हाट्सएप की इस खामी की वजह से हैकर व साइबर अपराधी अपनी मर्जी के कोड लिखकर लोगों के फोन में उन्हें पहुंचा सकते हैं। इसके जरिए यूजर्स का संवेदनशील डाटा चुराया जा सकता है।
यह खामियां व्हाट्सएप की कैश सैटिंग व ऑडियो डीकोडिंग से जुड़ी हैं। वहीं गूगल क्रोम में भी गंभीर श्रेणी की कमजोरी पाई गई हैं, जिनसे यूजर्स को कुछ ऐसी वेबसाइट्स पर ले जाया जा सकता है, जो उनके फोन को हैकर का टारगेट बना सकती हैं।
समाधान
– व्हाट्सएप को तुरंत अपडेट करें
– गूगल क्रोम को भी नये वर्जन में अपडेट करें