रेलवे की सौगात : तीन शहरों के लिए समर स्पेशल ट्रेन शुरू, दो रुकेंगी गाजियाबाद
गर्मी की छुट्टियों में घर जाने के लिए लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। रेलवे ने तीन रूटों पर समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इनमें नई दिल्ली से दरभंगा, आनंद विहार से सीतामढ़ी और आनंद विहार से जोगबनी स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। इसमें से दो स्पेशल ट्रेनों आनंद विहार-सीतामढ़ी और आनंद विहार-जोगबनी को गाजियाबाद, पिलखुवा, हापुड़ में भी स्टॉपेज दिया गया है। यानी सिर्फ गाजियाबाद ही नहीं, साहिबाबाद, नोएडा, हापुड़ और पिलखुवा के यात्रियों को भी इन स्पेशल ट्रेनों का फायदा मिलेगा।
आनंद विहार-सीतामढ़ी समर स्पेशल ट्रेन का संचालन शुक्रवार से शुरू हो चुका है, जबकि बाकी दो ट्रेनें शनिवार से शुरू हुई हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन संख्या- 04002 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी समर स्पेशल एक्सप्रेस आनंद विहार से रात 11 बजे चलकर 11:45 बजे गाजियाबाद, 12:13 बजे पिलखुवा और 12:29 बजे हापुड़ स्टेशन पहुंचेगी। तीसरे दिन रात 12:25 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। यह समर स्पेशल ट्रेन गाजियाबाद, पिलखुवा, हापुड़ के अलावा अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, आलमनगर, लखनऊ, बाराबंकी, रुदौली, फैजाबाद, अयोध्या, गोसाईगंज, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, वाराणसी, वाराणसी सिटी, ओंरिहार, गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, दिघवाड़ा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर तथा रून्नी सैदपुर स्टेशनों पर भी रुकेगी।
ट्रेन संख्या -04088 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी समर स्पेशल एक्सप्रेस 17 अप्रैल शनिवार को आनंद विहार से सुबह 8:10 बजे रवाना हुई और 8:37 बजे गाजियाबाद स्टेशन पर पहुंची। दो मिनट के स्टॉपेज के बाद यह ट्रेन आगे के लिए रवाना हो गई। यह ट्रेन रविवार सुबह 7:50 बजे जोगबनी पहुंचेगी। गाजियाबाद के अलावा यह ट्रेन अलीगढ़, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्जापुर, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, दिलदार नगर, दानापुर, पाटलीपुत्र, बेगूसराय, खगड़िया, नौगचिया, कटिहार, पूर्णिया जंक्शन, अररिया कोर्ट तथा फारबिसगंज स्टेशन पर भी रुकेगी। ट्रेन संख्या 04076 नई दिल्ली-दरभंगा समर स्पेशल एक्सप्रेस शनिवार रात 11:15 बजे नई दिल्ली से रवाना हुई। इस ट्रेन का गाजियाबाद में स्टॉपेज नहीं दिया गया है।
ट्रेनों में बनने लगी वेटिंग
स्कूलों की छुट्टियां हो जाने और कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने की वजह से गांव लौटने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है। इसकी वजह से ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं। बिहार, कानपुर, लखनऊ और पूर्वांचल की ओर जाने वाली ट्रेनों में 70 से लेकर 153 तक वेटिंग हो गई है। हालांकि लोग वेटिंग टिकट खरीद लेते हैं, लेकिन सीट कंफर्म न होने की स्थिति में उन्हें सफर करने से रोक दिया जाता है। सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही स्टेशन पर एंट्री दी जा रही है।
शनिवार को 400 लोगों ने बुक कराए टिकट
शनिवार को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर करीब 400 लोगों ने पहुंचकर टिकट बुक कराए। पहली शिफ्ट में रिजर्वेशन कराने वालों की संख्या करीब ढाई सौ से ज्यादा रही। दूसरी शिफ्ट में लोग कम पहुंचे। हालांकि ऑनलाइन रिजर्वेशन कराने की सुविधा में सुधार होने के बाद से अधिकांश लोग ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही रिजर्वेशन करा रहे हैं।