सिपाही अपनी करतूत पर हुआ निलंबित
ग्रेटर नोएडा : थाना सेक्टर 58 पर तैनात एक सिपाही को ड्यूटी में लापरवाही बरतने और शराब के नशे में पब्लिक व अपने साथी पुलिकर्मियों से गाली गलौच पर एसएसपी लव कुमार ने दोषी सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
एसएसपी पीआरओ द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है आरक्षी 515 नागरिक पुलिस धर्मेंद्र कुमार जिसकी ड्यूटी आज ईद उल जुहा त्यौहार पर शांति व्यवस्था के लिए रजत तिराहे पर सुबह 6 बजे से लगाई गई थी, चेक करने पर ड्यूटी से अनुपस्थित मिले और पुलिस चौकी सेक्टर 56 पर शराब का सेवन कर नशे में धुत होकर पुलिसकर्मियों व जनता के व्यक्तियों के साथ गाली-गलौज कर दुर्व्यवहार किया। इसलिए कर्तव्य में लापरवाही व उदासीनता बरतने और पुलिस की छवि धूमिल किया। जाँच में आरोप सत्य पाए गए , जिसके फलस्वरूप आरक्षी धर्मेंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर इनके विरूद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं ।