बंगाल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण व छिटपुट हिंसा के बीच 78.36 फीसद मतदान

कोलकाता ।  Bengal Chunav 2021 Voting: बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में छह जिलों की 45 सीटों पर कोरोना के बढ़ते संक्रमण और छिटपुट हिंसा के बीच शाम पांच बजे तक 78.36 फीसद मतदान हुआ। दार्जिलिंग की पांच सीटों पर 74.60 फीसद, जलपाईगुड़ी की सात सीटों पर 81.71 फीसद, कलिंपोंग की एक सीट पर 69.56 फीसद, नदिया की आठ सीटों पर 81.50 फीसद, उत्तर 24 परगना की 16 सीटों पर 75.14 फीसद और पूर्व ब‌र्द्धमान की आठ सीटों पर 81.67 फीसद वोट पड़े।

बूथों के सामने देर शाम तक कतारें लगी हुई थीं, जिससे मतदान फीसद बढ़ना तय है। 2011 व 2016 के विधानसभा चुनाव में इन 45 सीटों पर क्रमश: 86.02 व 83.69 फीसद वोट पड़े थे। पिछले विस चुनाव में जलपाईगुड़ी की इन सीटों पर 86.72 फीसद, कलिंपोंग में 71.45 फीसद, दार्जिलिंग में 78.86 फीसद, नदिया में 85.06 फीसद, उत्तर 24 परगना में 82.23 फीसद व पूर्व ब‌र्द्धमान में 87.13 फीसद मतदान हुआ था। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 1071 में से 853 कंपनियां चुनावी ड्यूटी पर रहीं। गौरतलब है कि पहले चरण में 84.63 फीसद, दूसरे चरण में 86.11 फीसद, तीसरे चरण में 84.61 फीसद व चौथे चरण में 79.90 फीसद मतदान हुआ था।

देगंगा में केंद्रीय बल पर लगा फायरिंग का आरोप

चौथे चरण में कूचबिहार जिले के शीतलकूची के बाद अब पांचवें चरण में उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा में केंद्रीय बल के जवानों पर फाय¨रग करने का आरोप लगा है। चुनाव आयोग ने इसे आधारहीन बताते हुए खारिज कर दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक की तरफ से पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे को सौंपी गई रिपोर्ट में भी इस तरह की घटना से इन्कार किया गया है। कुछ स्थानीय लोगों की तरफ से यह आरोप लगाया गया था।

चकदह में बंदूक लेकर घूम रहा निर्दलीय प्रत्याशी गिरफ्तार

नदिया जिले के चकदह के एक मतदान केंद्र के पास कथित तौर पर बंदूक लेकर घूम रहे निर्दलीय प्रत्याशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनका नाम कौशिक भौमिक है। उसके पास से एक सिंगल शटर बंदूक जब्त की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बीमार पड़ने से भाजपा के बूथ एजेंट की मौत

उत्तर 24 परगना जिले के कमरहट्टी विधानसभा क्षेत्र के 107 नंबर बूथ पर भाजपा के एजेंट अभिजीत सामंत मतदान शुरू होने के कुछ घंटों के अंदर बीमार पड़ गए। अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आरोप है कि उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की थी लेकिन चुनाव अधिकारियों और केंद्रीय बलों के कíमयों ने समय रहते उनकी सुध नहीं ली।

कमरहटटी में भाजपा प्रत्याशी पर हमला

कमरहट्टी में भाजपा प्रत्याशी राजू बंद्योपाध्याय पर अज्ञात लोगों ने हमला किया। उन्हें लक्ष्य करके बमबाजी भी की गई। उनके हाथ में चोट लगी है। आरोप तृणमूल प्रत्याशी व राज्य के पूर्व मंत्री मदन मित्रा पर लगा है। वहीं कल्याणी के गइसपुर में भाजपा नेता के घर पर हमला किया गया। बरानगर में भाजपा प्रत्याशी पर्णो मित्रा को घेरकर तृणमूल के लोगों ने प्रदर्शन किया। नदिया के शांतिपुर में गोलीबारी में तृणमूल समर्थक जख्मी हो गया। आरोप भाजपा पर लगा है।

यह भी देखे:-

पंचशील ग्रीन  नवरात्रा सेवक दल ने मनाया पेड़ महोत्सव
ग्रैंड वेनिस मॉल में कंटेम्परेरी आर्ट शो के लिए जबरदस्त उत्साह
राष्ट्र सेविका समिति का विराट पथ संचलन 24 अप्रैल को
जीडी गोयनका स्कूल में शिक्षा प्रस्तुतीकरण, बच्चों ने प्रस्तुत की विभिन्न राज्यों की झलकियाँ
Krishna Janmashtami 2023: आज या कल... कब मनाया जाएगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव?
ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल:  माता गुर्लरी पन्नाधाय ट्रस्ट द्वारा आयोजित योग दिवस में महिलाओं ने कि...
कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट के बाद अब स्थगित स्पेशल ट्रेनों की होगी पुनर्बहाली, मिलेगी राहत
नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ जनता जुड़ाव "नशा मुक्त भारत .. एक संगोष्ठी" का होगाआ...
दूसरा चरण : बसपा पश्चिमी उप्र के 23 जिलों में करेगी विचार संगोष्ठी, 31 जुलाई से आगरा से होगा शुरू
भाजपा बिसरख मण्डल ने बड़े स्तर पर चलाया स्वच्छता मिशन
आदर्श विहार सोसायटी के निर्विरोध अध्यक्ष बने प्रमोद नागर
मां स्कंदमाता का आवाहन करते हुए संकट मोचन महायज्ञ श्री बालाजी महाराज को समर्पित किया
प्रयागराज : उच्च न्यायालय इलाहबाद का कोविड संक्रमण को लेकर बड़ा आदेश
विश्वेश्वरैया इंस्टीटूशन्स में बृहत् रोजगार मेला का आयोजन
सीएम योगी ने बुलाई बैठक, कोविड नियमों का हो सख्ती से पालन, त्यौहारों पे कोई रोक नही, सतर्कता ज़रूरी
Delhi Budget 2021की जानिए ख़ास बातें, दिल्ली वालों  को क्या मिला