कैब चालक हत्याकांड में पुलिस का खुलासा, दोस्त ने की पैसे की लेन-देन को लेकर हत्या

ग्रेटर नोएडा। थाना कासना क्षेत्र के मिलेनियम स्कूल के पास बीते 18 मई को कार चालक अरविंद की गला घोटकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि कार चालक की हत्या एक लाख रूपए के लेन-देन को लेकर हुई थी।
सीओ ग्रेटर नोएडा अरूण कुमार ने बताया कि पुलिस ने कैब चालक की हत्या के मामले में लतीफपुर जारचा निवासी बंटी नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बंटी कार चालक अरविंद का दोस्त है और इंटरेस्ट पर पैसा देता है । 10 महीने पहले अरविन्द बंटी से 1 लाख रूपये उधार लिए थे। अरविन्द पैसा नहीं लौटा रहा था जिसके बाद दोनों के बीच में एक लाख रूपए के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। बीते 17 मई को अरविन्द और बंटी के बीच फ़ोन पर ही गाली गलौच हो गयी। जिसके बाद उसने अरविन्द से पैसा वापस निकालने के लिए एक योजना बनाई। इसके तहत उसने अपने तीन परिचितों अनिल भड़ाना, योगी उर्फ़ योगेश और संदीप को योजना में शामिल किया। फिर 17 की रात अरविन्द को ग्रेटर नोएडा में बुलाया। अनिल आपराधिक किस्म का है। तय ये हुआ अनिल भड़ाना अपने जोर से अरविन्द से 1 लाख रूपये वापस दिलाएगा जिसमे से वो 50 हज़ार रूपये लेगा। पुलिस की माने आरोपी बंटी ने पुलिस को चकमा देने के लिए अरविन्द से संपर्क करने के लिए व्हाट्सऐप कॉल का प्रयोग किया ताकि कॉल डिटेल्स न मिले। जब ग्रेटर नोएडा में अरविन्द की बंटी से मुलाकात हुई तो उसके साथ अनिल, योगी और संदीप भी थे। इसी दौरान अरविन्द का बंटी से फिर कहा सुनी हो गई। जिसके बाद अरविन्द अनिल, योगी और संदीप ने मिलकर अरविंद की रस्सी से गला घोटकर उसकी हत्या करने के बाद शव को उसी की कार में रखकर मिलेनियम स्कूल के पास छोड़ दिया था। इन्होने कार के शीशे को ईंट से तोड़कर घटना को सड़क हादसे का शक्ल देने की कोशिश की। पुलिस का कहना है कॉल रिकार्ड्स और कार में लगे जीपीएस रिकार्ड्स की मदद से पुलिस ने मामला का खुलासा किया है।

इधर आरोपी बंटी के परिजनों ने डीएम से पुलिस की शिकायत की है और बंटी को फर्जी फंसाने का आरोप लगाया है।

यह भी देखे:-

ई रिक्शा लूट कर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने घेरा और फिर ....
अन्तर्राजिय वाहन लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश 
शराबियों ने कर दिया पुलिस पर हमला
शातिर वाहन लूटेरे गिरफ्तार 
पत्नी की हत्या कर शव ठिकाने लगा रहे पति को पुलिस ने दबोचा
दो युवकों को मारी गोली, घायल
इंजीनियर को वाहन चोर ने मारी गोली
डीएम की बड़ी कार्यवाही, इस बिल्डर पर लगाया गैंग्स्टर एक्ट
पड़ोसी युवक पर लगा नाबालिग बच्ची से रेप का आरोप, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
बदमाशों का तांडव , कंपनी में मजदूरों से की लूटपाट
देखें विडियों, नोएडा : पुलिस एनकाउंटर में ठक-ठक गैंग का सरगना घायल, तीन गिरफ्तार
कार से शराब की तस्करी करते शातिर तस्कर गिरफ्तार
चचेरे भाइयों पर हुआ जानलेवा हमला, गोली मारी , चाकू से किया वार , पडोसी पर लगा आरोप
नोएडा एसटीएफ की बड़ी कामयाबी, दो ईनामी बावरिया गिरफ्तार
हथियार की नोंक पर दवा वितरक से नगदी लूट
युवती को धक्का देकर मोबाईल  लूट