गौतमबुद्ध नगर पंचायत चुनाव : शिकायत व समस्या को लेकर इन नंबरों पर करें कॉल, नंबर जारी
डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जनपद में संचालित किया जा रहा है कंट्रोल रूम। जिला प्रशासन की ओर से त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को लेकर 01202569901, 01202977820 नंबर पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं जानकारी।
पंचायत निर्वाचन के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की शिकायत एवं समस्या कंट्रोल रूम के नम्बर पर करा सकते है दर्ज।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एल0वाई0 ने जनसामान्य का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र निष्पक्ष पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जनपद में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 01202569901, 01202977820 है, जिन पर जनपद का कोई भी नागरिक पंचायत सामान्य निर्वाचन को लेकर अपनी समस्या एवं शिकायत दर्ज कराने के साथ ही आवश्यक जानकारी प्राप्त सकते है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्धनगर।