जिला पंचायत चुनाव के प्रचार में जुटे प्रत्याशी, वार्ड नंबर 4 से सोनू प्रधान के समर्थन में तूफानी दौरा
ग्रेटर नोएडा में सोनू प्रधान के समर्थन में वार्ड नंबर 4 से घर-घर जाकर केतली चिन्ह लेकर मांगे गए वोट. बीजेपी के सीनियर नेता बलराज भाटी तिलपता, कपिल नागर, सतेंद्र अवाना, जीती भाटी आदि ने भारी संख्या में घर-घर जाकर वोट मांगे।
इसके अलावा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वार्ड नंबर चार से बीजेपी के प्रत्याशी सोनू प्रधान के समर्थन में चुनाव चिन्ह केतली को लेकर मांगे गए वोट. दर्जनों गांवों में हुआ तूफानी दौरा।
बता दें सोनू प्रधान फिलहाल कोट गाँव से प्रधान हैं। उनकी प्राथमिकता बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाना और गाँव-गाँव में शिक्षा का अलख जलाना प्राथमिकता है। उनका सपना प्रत्येक गाँव में बच्चों के लिए पुस्तकालय खोलने का है। इन मुद्दों पर जनता भी खुश है और उनका समर्थन कर रही है।