प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारने का आरोपी पड़ोसी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : बीते 28 अगस्त को दादरी कोतवाली क्षेत्र के घोड़ी बछेड़ा गाँव में एक प्रॉपर्टी डीलर सोमवीर को गाँव के पास उसके पडोसी अमित और उसके साथियों ने चार गोली मार कर बुरी तरह घायल कर दिया गया था। एसएचओ दादरी रामसेन सिंह ने बताया आज इस मामले दादरी पुलिस ने नामजद अमित निवासी घोड़ी बछेड़ा और जसवंत निवासी अलीगढ को गिरफ्तार किया है। जबकि एक और नामजद राजीव को पुलिस 28 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने गिरफ्तार अमित के कब्जे से 1 पिस्टल साथ में मैगजीन और 1 जिन्दा कारतूस 32 बोर का बरामद किया गया है ।
बता दें घायल सोमवीर के बही मनोज द्वारा थाना दादरी पर धारा 307आईपीसी के तहत अपने पड़ोसी युववक अमित राजीव व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
आज गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।