CBSE Board Exam 2021 : सीबीएसई दसवीं व बारहवीं की परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान
हाइलाइट्स:
- सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला
- रद्द हुईं 10वीं की परीक्षाएं
- 12वीं के बोर्ड एग्जाम्स 01 जून तक स्थगित
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शिक्षा मंत्रालय व सीबीएसई अधिकारियों की बैठक में हुआ निर्णय
CBSE Board Exams 2021: सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित की गई है। पीएम मोदी की बैठक में यह फैसला लिया गया है।
10th 12th Exams 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर केंद्र सरकार ने अहम फैसला लिया है। सीबीएसई क्लास 10 के एग्जाम्स इस साल रद्द कर दिए गए हैं। जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया गया है।
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बुधवार, 14 अप्रैल को शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) व सीबीएसई अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की बैठक हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया है। देश में कोरोना महामारी से उत्पन्न मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है।
कैसे बनेगा 10वीं का रिजल्ट
पहली बार ऐसा हो रहा है जब सीबीएसई ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा पूरी तरह रद्द कर दी है। अब सवाल है कि ऐसे में स्टूडेंट्स का रिजल्ट किस तरह तैयार किया जाएगा? पीएम मोदी की बैठक में इस पर भी चर्चा हुई। सरकार इस नतीजे पर पहुंची है कि इसके लिए सीबीएसई मापदंड निर्धारित करेगी। उसी के आधार पर इस साल सीबीएसई 10वीं के सभी स्टूडेंट्स का रिजल्ट बनेगा।
बोर्ड द्वारा तय क्राइटीरिया से बने रिजल्ट से अगर कोई स्टूडेंट संतुष्ट नहीं होता है, तो उसे फिर से परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। परिस्थितियां सामान्य होने के बाद सीबीएसई उस परीक्षा का आयोजन करेगा।