पंचायत चुनाव: कोरोना संक्रमित भी दे सकेंगे वोट, आयोग ने बताया बस करना होगा ये काम

कोरोना महामारी के बीच होने वाले पंचायत चुनाव के मतदाताओं के लिए बड़ी जानकारी है। अब संक्रमित मतदाता भी चुनाव में मतदान कर सकते हैं। चुनाव प्रेक्षक डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने कहा कि कोरोना संक्रमित मतदाता पंचायत चुनाव में मतदान कर सकेंगे।

 

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित के परिजन को मतदान के एक दिन पहले लिखित में रिटर्निंग ऑफिसर को अवगत कराना होगा। आयोग के निर्देशानुसार, मतदान से पहले संक्रमित मतदाता को पीपीई किट पहनाकर वोट डलवाया जा सकेगा। इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट भी पीपीई किट पहनेगा। इसके बाद उस कमरे को सैनिटाइज किया जाएगा।

 

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 18,021 नए मामले आए सामने
बता दें कि यूपी में कोरोना संक्रमण अत्यंत भयावह स्थिति में पहुंच गया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 18,021 नए मामले सामने आए हैं जो कि अब तक का एक रिकॉर्ड है। सोमवार को 13685 संक्रमित मिले थे। कोरोना के नए मामलों में अकेले 5382 तो लखनऊ के ही हैं। इसके अलावा, प्रयागराज में 1856, वाराणसी में 1404 व कानपुर में 1271 नए मामले सामने आए हैं।

रिकॉर्ड 72 लोगों की मौत हो गई
इसके पहले सोमवार को नए मरीजों की संख्या में कुछ कमी तो आई, लेकिन संक्रमण से रिकॉर्ड 72 लोगों की मौत हो गई। कोरोना की दूसरी लहर में यह एक दिन में अधिकतम मौत है। प्रदेश में सोमवार को 13,685 संक्रमित मिले। एक दिन पहले रविवार को 15,353 मरीज मिले थे।

लखनऊ में 3892 संक्रमित मिले
वहीं, लखनऊ में 3892 संक्रमित मिले। रविवार को 4444 संक्रमित मिले थे। इसके अलावा वाराणसी में 1417, प्रयागराज में 1295, कानपुर नगर में 716, गोरखपुर में 474, मेरठ में 336, झांसी में 267, गौतमबुद्ध नगर में 239, बलिया में 230 मरीज मिले। रविवार को 1.93 लाख नमूनों की जांच की गई, जबकि शनिवार को 2,03,780 नमूनों की जांच हुई थी।

 

यह भी देखे:-

GIMS में कार्यशाला का आयोजन, विशेषज्ञों ने रखे विचार
धर्मांतरण मामला: कानपुर के आठ कट्टरपंथी उमर गौतम के संपर्क में, एटीएस की जांच में बड़ा खुलासा
जी. डी. गोयंका ग्रेटर नोएडा के बारहवीं के छात्रों ने फिर से लहराया परचम
कोरोना की लहर बेकाबू : नौ माह तक नहीं बदला उपचार प्रोटोकॉल, बेपरवाह रहे अफसर
समाजसेवी रंजन तोमर ने माँगा सभी पार्टियों से टिकट कहा 'नहीं है धनबल या बाहूबल , सुशिक्षित युवा समाज...
भुवनेश्वर कुमार को ICC ने चुना 'प्लेयर ऑफ द मंथ', रिषभ पंत और आर अश्विन भी चुने गए थे बेस्ट खिलाड़ी
सदरपुर गाँव में मास्क बांटकर किया जागरूक - नोवरा
MotoGP™ टीम ने BIC का सफल एडवांस रेकी किया
जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम को दिल्ली के एम्स में किया गया भर्ती, होगी एंडोस्कोपी
यथार्थ हॉस्पिटल में पेश की इंसानियत की मिसाल: मेडिकल एम्बुलेंस से परीक्षा केंद्र पहुंचा गम्भीर बीमार...
अब कोरोना बीमारी की जांच एंटीजन किट से होगी, आइसीएमआर विशेषज्ञ स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित करेगे
ऑटम 2023 में 56वें आईएचजीएफ दिल्ली फेयर ऑटम और दिल्ली फेयर- फर्नीचर का आयोजन
देह व्यापार के आरोप में कॉलगर्ल सहित सात गिरफ्तार
बंगाल में आज तीसरे चरण का मतदान, 205 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
ईएमसीटी ज्ञान शाला में बच्चों को नयी दिशा देने के लिए समाज सेवी रेखा बेन ने अपने जन्म दिवस पर हाथ बढ...
ग्लोबल वार्मिंग : पीढियां भुगतने वाली है इंसानों के कुकर्मो की सज़ा, पढ़ें- जलवायु परिवर्तन पर UN की ...