रोलर बास्केट बॉल फ़ेडरेशन कप “ प्रतियोगिता, उत्तर प्रदेश बना चैंपियन
भारतीय अमच्योर रोलर बास्केट बाँल फ़ेडरेशन व मल्टी स्पोर्ट्स फ़ोर आँल फ़ेडरेशन इण्डिया के द्वारा दिनांक 9 अप्रैल से 11 अप्रैल 2021 को हिमाचल मनाली स्थितअ टल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंध खेल संस्थान में “रोलर बास्केट बॉल
फ़ेडरेशन कप “ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
इसमें देश की मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, पंजाब , हिमाचल, उत्तराखण्ड, चंडीगढ़ , की टीम ने हिस्सा लिया ।
उत्तर प्रदेश रोलर बास्केट बाँल संघ के सचिव आकाश बंसल के नेतृत्व द्वारा प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम ने सीनियर वर्ग टीम ने “ प्रथम स्थान “ प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किए ।
12 खिलाड़ियों की सीनियर टीम में गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा से मिलिन्द शर्मा -कप्तान ( अल्फ़ा 2 निवासी ), रोहन चौहान ( एस्टर पब्लिक स्कूल ), रिसभ सारस्वत ( भरत राम ग्लोबल स्कूल ), आदित्य सिंह ( समसारा द वर्ल्ड एकेडेमी ), श्रेयस सिंह ( भरत राम ग्लोबल स्कूल )
उत्तर प्रदेश टीम ने हरियाणा को सेमीफ़ायनल 4/2 से हराया और फ़ाईनल में मध्य प्रदेश को 4/3 से हराकर उत्तर प्रदेश इण्डिया की चैम्पियन बनी मध्य प्रदेश दूसरे स्थान व हरियाणा तीसरे स्थान पर रही ।
सभी विजेता खिलाड़ियों को गौतम बुद्ध नगर रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र नागर व सचिव रजनीकांत ठाकुर ने बधाई दी ,