लॉकडाउन में प्यार : मौसी की बेटी बनी प्रेमिका, मंदिर में रचाई शादी, बेमेल इश्क का हुआ बदतर अंजाम
विगत वर्ष कोरोना कहर के बीच मुंबई में कामकाज ठप होने से युवक घर के लिए निकला। इसके बाद लॉकडाउन में वह आजमगढ़ स्थित मौसी के घर में फंस गया। यहां मौसी की बेटी से इश्क हुआ तो दोनों घर से भाग निकले। इसके बाद मंदिर में शादी रचाई और पति से साथ मऊ स्थित ससुराल में रहने लगी।
घर वालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। शादी के लगभग दस महीने में ही बेमेल इश्क का अंजाम बदतर हुआ। युवती का शव फंदे से लटका मिला तो परिजनों ने पति पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
घटना के अनुसार, मऊ जनपद के कोपागंज ग्राम सभा के सेंदुराइच की कोन्हवा अनुसूचित जाति की बस्ती में शुक्रवार रात एक विवाहिता का शव कमरे में लटकता मिला। मृतका के मायके वालों ने पति सहित तीन लोगों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। युवती ने सात माह पहले घर से भाग कर अपने मौसेरे भाई से मंदिर में शादी की थी।
जून 2020 में भागकर मंदिर में शादी की
सेंदुराइच के कोन्हवा बस्ती निवासी 22 वर्षीय युवक सात वर्ष पूर्व कमाने के लिए मुंबई गया था। विगत वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण कामकाज ठप हुआ तो वह घर के लिए निकला। इसके बाद लॉकडाउन में घर लौटते समय वह आजमगढ़ के जीयनपुर क्षेत्र स्थित अपनी मौसी के घर में रुक गया था। इस दौरान उसे मौसी की लड़की से प्यार हो गया। इसके बाद जून 2020 में दोनों ने भागकर मंदिर में शादी कर ली।
युवती के परिजनों ने जीयनपुर कोतवाली में अपहरण का मुकदमा भी दर्ज कराया था। बाद में जब पता चला कि उनकी बेटी मौसेरे भाई के साथ शादी रचा ली है तो परिजनों ने नाराजगी जताई। उन्हें यह रिश्ता मंजूर नहीं था। शादी के बाद से युवती कोन्हवा बस्ती स्थित ससुराल में ही रह रही थी।
इसी बीच शुक्रवार की रात आठ बजे युवती का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। सूचना पाकर मायके पक्ष के लोग पहुंच गए। युवती के भाई ने थाने में बहन की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए उसके पति, ससुर और सास के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा।