देश में कोरोना विस्‍फोट, एक दिन में मिले डेढ़ लाख से ज्यादा मामले, 795 की मौत, कई राज्‍यों ने बढ़ाई पाबंदियां

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की भयावह होती जा रही है। शनिवार को डेढ़ लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए। इस महीने पांचवीं बार और लगातार चौथे दिन एक लाख से ज्यादा नए केस मिले हैं। पिछले चार दिनों से भारत में रोजाना सबसे ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। सक्रिय मामलों में भी लगातार 31वें दिन बढ़ोतरी हुई और इनकी संख्या 11 लाख को पार कर गई है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कई राज्‍यों ने पाबंदियां बढ़ा दी हैं।

दिल्ली सरकार ने सख्‍त की पाबंदियां 

दिल्ली सरकार ने कोरोना के मामलों की रोकथाम के लिए शनिवार को सख्त पाबंदियों की घोषणा की। राज्‍य सरकार की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक मेट्रो, डीटीसी और क्लस्टर बसों को 50 फीसद क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी गई है। शादी समारोह में 50 मेहमान ही शामिल हो सकेंगे। राज्‍य सरकार ने सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक एवं धार्मिक सभाओं पर भी रोक लगा दी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि लॉकडाउन कोई विकल्प नहीं है लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में कुछ प्रतिबंध लगाए जाएंगे। दिल्‍ली के सर गंगाराम अस्‍पताल के 37 डॉक्टर संक्रमित हो गए हैं। यही नहीं एम्स में भी कई डॉक्टरों को कोरोना संक्रमण हो गया है। दिल्‍ली में एहतियात के तौर पर सभी सरकारी और निजी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 8,521 नए मामले सामने आए जबकि 39 लोगों की मौत हो गई।

यूपी में 10 हजार से ज्यादा नए केस

उत्तर प्रदेश भी एक दिन में 10 हजार से ज्यादा नए मामलों वाला राज्य बन गया है। उत्तर प्रदेश में 12,748 नए केस मिले हैं और 46 लोगों की मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में 14 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं, लेकिन महाराष्ट्र में पिछले दो दिनों की तुलना में नए मामलों की संख्या कम हुई है। राज्य में 55,411 नए केस मिले हैं और 309 लोगों की जान गई है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 81, पंजाब में 58, गुजरात में 49, दिल्ली में 39, कर्नाटक में 36 और मध्य प्रदेश में 24 और मरीजों की मौत हुई है।

यूपी, राजस्‍थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब में सख्‍त पाबंदियां

राजस्थान के जोधपुर में 6 से 19 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू जबकि चित्तौड़गढ़ जिले में धारा-144 लागू है। वहीं छत्तीसगढ़ के रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन है। पंजाब सरकार ने राज्य के सभी जिलों में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाया है। यूपी के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू है। इसमें लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ और बरेली शामिल हैं। नोएडा और गाजियाबाद में सभी शिक्षण संस्थान 17 अप्रैल तक बंद हैं।

एक दिन में 1,52,397 नए मामले

समाचार एजेंसी प्रेट्र और अन्य स्त्रोतों से देर रात 11 बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 1,52,397 नए मामले सामने आए हैं। वैश्विक महामारी के देश में सामने के बाद से यह एक दिन में पाए गए नए मामलों की सर्वाधिक संख्या है। इस दौरान 90,235 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं और 795 और लोगों की जान भी गई है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1.33 करोड़ से अधिक हो गया है।

सर्वाधिक नए केस वाले 10 राज्य

राज्य-  नए मामले- कुल संक्रमित (लाख में)

महाराष्ट्र- 55,411- 33.43

छत्तीसगढ़- 14,098- 4.32

उत्तर प्रदेश- 12,748- 6.76

दिल्ली- 7,897- 7.14

कर्नाटक- 6,955- 10.55

केरल- 6,194- 11.60

तमिलनाडु- 5,989- 9.26

गुजरात- 5,011- 3.32

मध्य प्रदेश- 4,986- 3.32

राजस्थान- 4,401- 3.58

11.02 लाख हुए सक्रिय मामले 

इनमें से 1.20 करोड़ मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और 1,69,262 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामले बढ़कर 11.02 लाख हो गए हैं। पिछले साल जनवरी में देश में इस वैश्विक महामारी के सामने आने के बाद से सक्रिय मामलों की यह सर्वाधिक संख्या है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी किए गए नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमित 1.32 करोड़ से अधिक थे। इनमें से 1.19 करोड़ से अधिक मरीज ठीक हो चुके थे और मृतकों की संख्या 1,68,436 थी।

72 फीसद केस केवल पांच राज्यों से

देश में मरीजों की रिकवरी रेट गिरकर 90.80 फीसद पर आ गई है जबकि मृत्युदर 1.28 फीसद है। कुल संक्रमित मामलों में से 72 फीसद सिर्फ महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल में ही हैं। इनमें से भी 10 जिलों में ही 45.65 फीसद सक्रिय केस हैं। ये जिले हैं पुणे, मुंबई, ठाणे, नागपुर, औरंगाबाद, नासिक, बेंगलुरु शहरी, दिल्ली, रायपुर और दुर्ग।

शुक्रवार को 11.73 लाख टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए शुक्रवार को 11,73,219 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक कुल 25.52 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

इन राज्यों में कोरोना से नई मौत नहीं

मंत्रालय के मुताबिक 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना महामारी की वजह से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। ये राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं-पुडुचेरी, लद्दाख, दमन एवं दीव और दादरा एवं नगर हवेली, नगालैंड, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह।

यह भी देखे:-

विजया एकादशी व्रत: विजय प्राप्ति का सुनिश्चित मार्ग
चीन पर बढ़ रहा कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच का दबाव, वैज्ञानिक कर रहे स्पष्ट सबूतों की मांग
बलिया जिले में बंदियों ने दिखाया जज्बा, जेल में बनाया सोख्ता, ताकि कल सुरक्षित रहे जल
शारदा यूनिवर्सिटी : राष्ट्रीय टूथ ब्रशिंग सप्ताह के दौरान बताया गया दांत साफ करने का तरीका
सेक्टर डेल्टा टू: बन्द पड़े खाली प्लॉटों में उगी बड़ी बड़ी झाड़ियां, आए दिन निकल रहे हैं सांप बिच्छू...
ग्रेटर नोएडा में बीटेक के छात्र की हत्या
देखें Live, राहत पॅकेज पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण का तीसरे चरण की घोषणा
जिला पोषण समिति की बैठक हुई संपन्न, मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभागी...
UP Assembly Election 2022: BJP व निषाद पार्टी के बीच सीटों का बंटवारा आज
सड़क हादसे में युवती की मौत
आनंद गिरि को ऑस्ट्रेलिया में छेड़खानी के आरोप में जाना पड़ा था जेल, जानिए पूरा मामला
बुजुर्गों ने दिखाया उत्साह, 4085 को लगी वैक्सीन
अमृतसर: डेढ़ साल बाद आज नए अवतार में खुलेगा जलियांवाला बाग, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
Monsoon Update: मानसूनी बादलों ने पकड़ी रफ्तार, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, व्यापक बारिश से ...
पुलिस ने किया पीछा तो बदमाश ने घर की छत पर चढक़र खुद को मारी तीन गोली, वीडियो वायरल
योजेम्स एनसीआर ओपन टेनिस चैम्पियनशिप का समापन