चौकी प्रभारी ने परिवार से बिछड़ी तीन वर्षीय माही को परिजनों से मिलाया
चौकी प्रभारी ने परिवार से बिछड़ी तीन वर्षीय माही को परिजनों से मिलाया
बिलासपुर :शनिवार को कस्बे बिलासपुर में सप्ताहिक शनि बाजार लगता है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बिलासपुर चौकी पुलिस गश्त कर रही थी तभी एक बच्ची को बाजार में रोते हुए पुलिस ने देखा। पुलिस ने बच्ची से काफी नाम पता पूछा मगर बच्ची ने नाम पता ठीक से नहीं बता रही थी वहीं पुलिस ने बच्ची को लेकर आसपास के लोगों वह बाजार में काफी परिजनों की तलाश की मगर बच्ची के परिजनों अता पता नहीं लगा ।सोशल मीडिया पर बच्ची का फोटो वायरल होने के बाद एक घंटे के भीतर बच्ची के परिवार से पुलिस ने मिलाया जहां परिजनों ने बिलासपुर पुलिस चौकी पुलिस का शुक्रिया अदा किया ।बिलासपुर चौकी प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि तीन वर्षीय माही को उसकी माता मीनू निवासी बिलासपुर को सुपुर्द कर दिया गया।