एसीपी तृतीय ने दनकौर क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च,सुरक्षा का दिया भरोसा
एसीपी तृतीय ने दनकौर क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च,सुरक्षा का दिया भरोसा
दनकौर(खालिद सैफी):शनिवार को एसीपी तृतीय ब्रजनन्दन राय के नेतृत्व में दनकौर कोतवाली एरिया के कई गाँवो में पुलिस टीम के साथ फ्लैग मार्च किया ।वही पुलिस ने आगामी पंचायत चुनाव को शांति पूण सम्पन कराने व लोगो को सुरक्षा का दिया भरोसा। एसीपी ब्रजनंदन राय ने दनकौर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर माजरा,घगोला, सालेपुर, मड़पा आदि गांव में किया फ्लैग मार्च किया। फ़्लैग मार्च के माध्यम से एसीपी तृतीय ब्रजनंदन राय ने मतदाताओं से पंचायत चुनाव में निर्भय एवं दबाव मुक्त मतदान में भाग लेने की अपील की गयी।अति संवेदनशील एवं संवेदनशील ग्रामों में शान्ति बनाते हुए मतदान करने हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया गया।उन्होंने कहा कि शरारती तत्व को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा और लोगों को सुरक्षा का पूरा भरोसा दिया।इस दौरान दनकौर कोतवाली प्रभारी अनिल पांडेय ,बिलासपुर चौकी प्रभारी अजीत सिंह,मंडी श्याम नगर चौकी प्रभारी दिनेश कुमार सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे