ये कंपनियां ला रही हैं दमदार 7 सीटर एसयूवीज, नये स्टाइल के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
नई दिल्ली। भारत में पिछले कुछ समय से छोटी एसयूवीज को काफी पसंद किया जा रहा है। दरअसल ये काफी किफायती होती हैं साथ ही साथ इन्हें मेनटेन करना भी आसान होता है। हालांकि आपकी फैमिली अगर बड़ी है और और इसमें 5 से ज्यादा सदस्य हैं तब आपके लिए ये सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी छोटी पड़ेगी। ऐसे में आपके लिए 7 सीटर वाहन परफेक्ट साबित होता है और जिस तरह से कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है उससे बचने के लिए पूरी फैमिली एक साथ ट्रैवेल करे यही सबसे अच्छा विकल्प है और ऐसे में कुछ दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी 7 सीटर कारें लेकर आ रही हैं जिनमें आपकी बड़ी फैमिली आसानी से बैठ सकती है। आज हम आपके लिए ऐसी ही कुछ एसयूवीज की लिस्ट लेकर आए हैं।
Hyundai India ने भारत में आधिकारिक तौर पर Hyundai Alcazar एसयूवी से पर्दा उठा दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस बहुप्रतीक्षित सेवन सीटर एसयूवी को पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई क्रेटा के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। ऐसे में इस एसयूवी का ज्यादातर लुक और डिजाइन क्रेटा जैसा है, हालांकि इसमें बड़े बदलाव किए गए हैं जो ग्राहकों को एक बेहतरीन एस्क्पीरियंस देंगे। अलकाज़र 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल पावरप्लांट के विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसका पेट्रोल इंजन बेस्ट-इन-सेगमेंट 157 बीएचपी की पावर और 191 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस सेवन सीटर एसयूवी में मस्कुलर फ्रंट बम्पर, एक दोबारा से डिजाइन की गई स्किड प्लेट और फॉग लैंप के लिए एक नया डिज़ाइन मिलता है।
Kia Sonet 7 Seater
साल 2020 में लॉन्च की गई Kia Sonet सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को ग्राहकों का तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसकी जबरदस्त सफलता को देखते हुए अब कंपनी 8 अप्रैल को इसका 7-सीटर ऑप्शन पेश करने वाली है जिसमें पहले से कहीं ज्यादा स्पेस ऑफर किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि सॉनेट के 7-सीटर अवतार को को इंडोनेशिया में पेश किया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि इस कार को भारत में ही बनाया जाएगा। वहीं 5- सीटर सॉनेट भी आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में किआ मोटर्स इंडिया की फेसिलिटी में तैयार की जाती है।