मेरठ राष्ट्रोदय कार्यक्रम में जुटेंगे 2.5 लाख RSS कार्यकर्ता

ग्रेटर नोएडा : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (मेरठ प्रांत) स्वयंसेवक समागम का आयोजन करने जा रहा है। अगले वर्ष 25 फरवरी 2018 को पूर्ण गणवेश में 2 लाख 51 हजार संघ कार्यकर्ता मेरठ में जुटेंगे ।

आज गामा – 2 स्थित RSS कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में ग्रेटर नोएडा के प्रचार प्रमुख अवधेश कुमार ने बताया ने बताया आगामी वर्ष 25 फरवरी 2018 को मेरठ के जागृति विहार विस्तार (एक्सटेंशन) में प्रस्तावित राष्ट्रोदय स्वयंसेवक समागम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत पूरे समय उपस्थित रहकर स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे। यह विश्व में किसी स्वयंसेवी संगठन की ओर से किया गया सबसे बड़ा समागम होगा जिसमें इतने बड़ी संख्या में संघ कार्यकर्ता एकत्र होंगे । इस समागम में मेरठ प्रांत, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 जिलों के सभी 10500 ग्रामों के गणवेश धारी स्वयंसेवक भाग लेंगे तथा साथ ही शहरी क्षेत्रों के सभी बस्तियों के स्वयंसेवकों की उपस्थिति भी रहेगी।

गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी 211 ग्राम पंचायतों को कुल मिलाकर 785 उपग्राम व उपबस्ती में बाँटा गया है, इन सभी में संपर्क व शाखा विस्तार का सघन कार्यक्रम बनाया गया है। हमारा लक्ष्य सभी ग्रामों एवं बस्तियों को राष्ट्रोदय समागम में सहभागी करना है।

कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले में 5 खण्ड एवं 4 नगर हैं. इस संबध में जिले के सभी खण्डों एवं नगरों में संघ एवं समस्त समविचारी संगठनों की समन्वय बैठकें 28 अगस्त तक संपन्न हो चुकी हैं, इन बैठकों में कुल 2040 कार्यकर्ता उपस्थित रहे, अब तक 200 ग्रामों एवं बस्तियों में संपर्क किया जा चुका है।

जिला संघचालक रणवीर सिंह ने बताया आज से संगठन शाखा विस्तार योजना का प्रारंभ कर रहा है, जिसमें 1 सितंबर से 20 सितंबर के बीच 305 विस्तारक पूरे जिले में राष्ट्रोदय स्वयंसेवक समागम के साथ साथ निम्नलिखित बिंदुओं पर समाज से संपर्क करेंगे..

1) शाखा विस्तार के लिये जनसंपर्क करते हुए विस्तारक कार्यकर्ता जनसामान्य को चीन सहित सभी विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार का संकल्प भी दिलायेंगे. इसके लिये एक संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर कराये जायेंगे.

2) पर्यावरण के प्रति जागरुकता भी इस संपर्क अभियान का भाग है. इसी क्रम में दम तोड़ रही नदियों के दोनों ओर पर्याप्त चौड़ी हरित पट्टी विकसित करने की महती योजना तमिलनाडु के संत सद्गुरु जग्गी वासुदेव द्वारा प्रारंभ की गई है. विस्तारक कार्यकर्ताओं द्वारा संपूर्ण समाज को इस योजना हेतु प्रेरित किया जायेगा. इसमें वृक्षारोपण का विराट कार्य होना है. सद्गुरु जग्गी वासुदेव अपनी अखिल भारतीय यात्रा के क्रम में 1 अक्टूबर को मेरठ प्रांत में होंगे, तब तक विस्तारक गण ग्राम ग्राम बस्ती बस्ती जाकर लोगों को संकल्प कराकर पौधे लगाने का कार्य प्रारंभ कर चुके होंगे.

3) अपने विस्तारक समाज को स्वच्छता के लिये भी जागरुक बनायेंगे. 17 से 25 सितंबर के बीच विशेष रुप से पूरे गौतमबुद्ध नगर जिले में स्वच्छता अभियान भी चलाये जायेंगे.

जिला कार्यवाहक ब्रह्मजीत सिंह ने बताया वर्तमान में जिले में 88 दैनिक शाखा हैं तथा 45 स्थानों साप्ताहिक मिलन व मासिक मंडलियाँ हैं एवं सितंबर मास के शाखा विस्तार अभियान में लगभग 200 नई शाखायें प्रारंभ करने का लक्ष्य है. इसके अतिरिक्त 23 सितंबर से 30 सितंबर तक जिले में चार स्थानों ग्रेटरनोएडा, दादरी, रबूपुरा एवं जेवर में कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के लिये प्राथमिक शिक्षा वर्ग लगाये जायेंगे, जिसमें 600 कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण लेने का अनुमान है.

यह भी देखे:-

किसानों ने किया कलक्ट्रेट का घेराव , हिरासत में लिए किसानों के रिहाई की मांग
यमुना प्राधिकरण के दस गांवों में बनेंगे अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय
नवनियुक्त एसएसपी वैभव कृष्ण की पहली प्रेस कांफ्रेंस, जानिए क्या कहा, पढ़ें पूरी खबर
Weather Update: गर्मी से मिलेगी राहत, UP, DELHI NCR मे भारी बारिश का अलर्ट जारी
14 दिन की न्यायिक हिरासत में आर्यन समेत आठ आरोपित, रिमांड आवेदन में आधार अस्पष्ट 
ओलिंपिक : टोक्यो में नए भारत का उदय, ओलिंपिक गोल्ड मेडल भारत के लिए गेम चेंजर है
ग्रेटर नोएडा : दादरी मे हुई दौड़ प्रतियोगिता, युवाओं मे दिखा जोश
नई शस्त्र पॉलिसी, इन लोगों को नहीं मिलेगा लाइसेंस, पढ़ें पूरी खबर
गौतमबुद्ध नगर में प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने शिक्षकों को किया सम्मानित
गौतम बुद्ध नगर में पश्चिम प्रांत के युवाओं का “विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन” AAP सांसद संजय सिंह बोले PE...
करप्शन फ्री इण्डिया की पांचवीं वर्षगांठ, मनु नागर बनी चित्रकला प्रतियोगिता की विजेता
किसान आंदोलन: सिंघु बॉर्डर खाली कराने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार
दिल्ली : प्राइवेट अस्पताल वालों ने मचा रखी है लूट, कोरोना डोज की वसूल रहे हैं मनमानी कीमत 
आदर्श युवा समिति बिशनूली द्वारा गर्म कपडे का वितरण 
वेस्टर्न सिडनी विवि में छात्रों को शिक्षा प्राप्त करना होगा और आसान, प्रदेश मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ...
नोएडा में SIBDI कार्यालय का उद्घाटन