वाराणसी में कोरोना: सुबह मिले 351 संक्रमित, सिर्फ अप्रैल में सामने 3048 नए मामले
वाराणसी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार की सुबह 351 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, पिछले आठ दिनों में 3048 नए मामले सामने आ चुके हैं। इसमें बुधवार को कुल 519 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि दो मरीजों की बीएचयू में मौत हो गई। बुधवार को बरेका जीएम, बीएचयू विज्ञान संस्थान निदेशक, बीएचयू के पांच छात्र, अस्पताल के चिकित्सक, प्रोफेसर भी संक्रमित हुए हैं।
जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 25724 हो गई है, जबकि इसमें 22159 के डिस्चार्ज होने और 393 की मौत के बाद अब 3172 मरीज एक्टिव हैं।
बुधवार को बीएचयू में भर्ती पांडेपुर निवासी 67 वर्षीय पुरुष और हीरामनपुर निवासी 59 वर्षीय पुरुष की मौत हुई। बीएचयू विज्ञान संस्थान के निदेशक के साथ ही आईएमएस गैस्ट्रोलॉजी डिपार्टमेंट के एक चिकित्सक, दृश्यकला संकाय के एक प्रोफेसर, फै कल्टी गेस्ट हाउस बीएचयू के साथ ही सुश्रुत हॉस्टल बीएचयू में तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बीएलडब्ल्यू में आरपीएफ जवान समेत 30 संक्रमित
बीएलडब्ल्यू परिसर में बुधवार को 18 साल से कम उम्र के लोगों के साथ कुल 30 लोग संक्रमित हुए हैं। इसमे बरेका की जीएम, आरपीएफ बैरक में जवान भी शामिल हैं। कारखाना में काम करने वाले कई कर्मचारियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इन जगहों पर बुधवार को मिले संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को शिवपुर,आदमपुर, सेंट जॉन्स कॉलोनी मड़ौली, सुंदरपुर, बड़ी पटिया, ईएसआईसी हॉस्पिटल पांडेयपुर, हुकूलगंज, नई बस्ती, रामनगर, डिवाइन स्वास्तिक स्कूल, कीर्ति नगर बीएचयू में संक्रमित मिले हैं।भगवानपुर नई बस्ती, सुसुवाही, महेशपुर,महमूरगंज, गांधीनगर सिगरा, सोनिया, सामने घाट में मरीज मिले।
इरी के एक कर्मी को कोरोना
अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान(इरी)चांदपुर के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद संस्थान में कई बदलाव कर दिए गए हैं। इसके साथ ही कर्मचारियों के उपस्थिति में कटौती भी की गई है। संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि एक कर्मचारी के पॉजिटिव मिलने के बाद संस्थान में कार्य प्रणाली संचालित करने के लिए 60 से 70 कर्मचारियों के टीम में फिलहाल कमी की गई है।