जहांगीरपुर विद्यालय में छात्राओं का विदाई समारोह धूमधाम से मना
जहाँगीरपुर:(कृष्णा वत्स)ब्रह्मा देवी अमीचन्द कन्या इण्टर कॉलिज जहाँगीरपुर में कक्षा 11 वी की छात्राओं ने कक्षा 12 की छात्राओं को विदाई समारोह धूमधामसे मना कर विदा किया।विदाई समारोह के दौरान छात्राओं ने डी. जे पर खूब डांस किया।इस मौके पर कक्षा 12 की छात्रा दीपिका निर्वान ने कहा कि सभी छात्राये घर पर मेहनत करे तथा विद्यालय का नाम क्षेत्र के साथ साथ जनपद में भी रोशन करें। कक्षा 11 की छात्राओं ने कक्षा 12 की छात्राओं के लिए प्रोग्राम आयोजित किये तथा भावमीनी विदाई दी।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ठा. संजीव सिंह ने सभी छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई करें और विद्यालय के साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन करें उन्होंने अन्य कक्षाओं की छात्राओं से भी इन छात्राओं से सिख लेने की अपील की।इस मौके पर मनोज सिंह,नजर मौहम्मद,दानवीर सिंह,कुलदीप कुमार,अंकुर शर्मा,भारती,रूबी सहित आदि स्टाप मौजूद रहा।