प्राथमिक विद्यालय में छात्रों के बीच बैग का वितरण
ग्रेटर नोएडा : आज दनकौर ब्लाक स्थित प्राथमिक विद्यालय रोशनपुर में छात्र/ छात्राओ को शासन द्वारा दिए जा रहे बैग वितरित किये गए। प्रधानाध्यापिका नेहा गर्ग ने बताया कि इस बार शासन स्तर से सरकार द्वारा जूनियर स्तर तक के बच्चों को बैग वितरित किये जा रहे है।इसी क्रम में आज स्कूल में 56 छात्र/छात्राओ को बैग वितरित किये गए।
उन्होंने बताया कि बच्चे बैग प्राप्त करके काफी प्रश्नचित नजर आये।इस मौके पर उपस्थित पेरेंट्स ने सरकार की इस योजना की काफी सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की योजनाओ से बच्चों में उत्साह की भावना पैदा होती है व् गरीब बच्चों की मदद में सहायक होती है।इस दौरान प्रधानाध्यापिका नेहा गर्ग, दिनेश नागर, स्वेता इन्दौरिया , आदेश शर्मा,पूनम,शिमला व् गौतीम उपस्थित रहे।