फेज- 2 पुलिस ने किया ई-रिक्शा लूट का खुलासा, चार बदमाश गिरफ्तार
नोएडा : फेज – 2 पुलिस ने दिल्ली में ई-रिक्शा लूट कांड का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनसे लुटे गए ई रिक्शा और चाकू बरामद किया गया है।
एसएचओ फेज – 2 शावेज खान ने बताया 20 दिन पहले सदर बाजार नागलोई मार्किट, खजूरी लालबत्ती और पहाड़गंज दिल्ली से बदमाशों ने ई-रिक्शा चालकों को चाकू दिखाकर उनका रिक्शा लूट लिया था।
पुलिस टीम ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर- 138 नोएडा में नव निर्मित भूखंड से चार शातिर बदमाशों को धर दबोचा। पूछताछ में इन्होने ई-रिक्शा लूटने की बात स्वीकार की है।
बदमाशों की पहचान नसीम , रामस्वरूप , प्रेम पाल और छोटे लाल के रूप में हुई है। सभी पुराणी दिल्ली इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस इनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।