इस बार बेहद खास होगी परीक्षा-पे-चर्चा, छात्रों को मिलेंगे जीवन से जुड़े कुछ नए टिप्स, पीएम मोदी ने दिए संकेत

नई दिल्ली  । इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इक्‍जाम वॉरियर्स की प्रस्तावित परीक्षा-पे-चर्चा बेहद खास होने वाली है। इसको छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है। पीएम सात अप्रैल को शाम सात बजे देश-दुनिया के छात्रों, शिक्षकों और परिजनों के साथ आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर चर्चा करेंगे। साथ ही उन्हें तनाव मुक्त होकर इन परीक्षाओं में शामिल होने की कुछ और नई टिप्स भी देंगे। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए चर्चा का आयोजन इस बार वर्चुअल ही रखा गया है।

सिर्फ परीक्षा की ही चर्चा नहीं

पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर परीक्षा-पे-चर्चा की तारीख और समय दोनों का ऐलान किया। साथ ही इस दौरान दिए अपने वीडियो संदेश में कुछ टिप्स भी दी, जिसमें कहा कि ‘यह परीक्षा-पे-चर्चा जरूर है, लेकिन सिर्फ परीक्षा की ही चर्चा नहीं है।’ यानी इस चर्चा में परीक्षा के इतर छात्रों के जीवन से जुड़े विषयों पर भी वह उन्हें टिप्स देते दिखेंगे। करीब दो मिनट के इस वीडियो संदेश में पीएम मोदी ने छात्रों को दोस्त कहकर संबोधित किया और कहा कि इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह वर्चुअल ही होगी।

अभिभावकों और शिक्षकों से भी चर्चा

प्रधानमंत्री आवास के बाहर शूट किए गए इस वीडियो में पीएम मोदी कुछ टिप्स भी देते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘दरअसल परीक्षा जीवन को गढ़ने का एक अवसर है, लेकिन समस्या तब होती है, जब हम परीक्षाओं को जीवन के सपनों का अंत मान लेते है।’ इसके अलावा इस वीडियो में वह तनाव और खाली समय के सदुपयोग की भी छात्रों की सीख देते नजर आ रहे है। पीएम मोदी इस मौके पर छात्रों के साथ अभिभावकों और शिक्षकों से भी चर्चा करेंगे।

अभिभावकों और शिक्षकों से भी चर्चा

प्रधानमंत्री आवास के बाहर शूट किए गए इस वीडियो में पीएम मोदी कुछ टिप्स भी देते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘दरअसल परीक्षा जीवन को गढ़ने का एक अवसर है, लेकिन समस्या तब होती है, जब हम परीक्षाओं को जीवन के सपनों का अंत मान लेते है।’ इसके अलावा इस वीडियो में वह तनाव और खाली समय के सदुपयोग की भी छात्रों की सीख देते नजर आ रहे है। पीएम मोदी इस मौके पर छात्रों के साथ अभिभावकों और शिक्षकों से भी चर्चा करेंगे।

ढाई लाख शिक्षक और एक बच्‍चों के अभिभावक शामिल

छात्रों के साथ पीएम मोदी के परीक्षा-पे-चर्चा के इस लोकप्रिय कार्यक्रम के इस चौथे चरण को लेकर पंजीयन का काम 17 फरवरी से ही शुरू हो गया था, जो 14 मार्च तक जारी रहा। इस बीच देश -विदेश के 14 लाख लोगों ने इस कार्यक्रम को लेकर अपने पंजीयन कराए है। इनमें दस लाख से ज्यादा छात्र है, जबकि करीब ढाई लाख शिक्षक और करीब एक लाख बच्चों के माता-पिता भी शामिल हैं।

यह हुआ पहली बार

पहली बार इस चर्चा में शामिल होने के लिए दुनिया के करीब 81 देशों के छात्रों ने लेखन प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया है। खास बात यह है कि पीएम से सीधे सवाल पूछने वाले छात्रों का चयन एक लेखन प्रतियोगिता के जरिये ही किया गया है। बता दें कि पीएम मोदी ने छात्रों के साथ परीक्षा-पे-चर्चा की यह शुरूआत वर्ष 2018 से की है। इस दौरान उन्होंने छात्रों की मदद के लिए एक्जाम वारियर्स नाम से एक किताब भी लांच की थी। फिलहाल इस किताब का अब दूसरा संस्करण भी कुछ नई टिप्स के साथ जारी कर दिया गया है।

यह भी देखे:-

वीवो कंपनी पर लगा 52 हजार रुपये का जुर्माना , कूड़े का निस्तारण न करने पर ग्रेनो प्राधिकरण ने की कार...
तालाब में डूब कर मासूम की मौत
श्री रामलीला कमेटी साईट 4 रामलीला मंचन : श्री राम ने 55 फिट का शिव धनुष 50 फिट की ऊँचाई पर खण्डित क...
कठुअा व उन्नाव की घटना पर महिलाओं व युवाओ में आक्रोश, कैंडल मार्च निकाला
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एम्पलाइज एसोसिएशन चुनाव: सोनू भड़ाना बने अध्यक्ष, सभी पदाधिकारी निर्विरोध चयन...
संस्था के सहयोग से लगा पेंशन शिविर
डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में आयोजित वृहद रोजगार मेले में 791 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी ये ना समझें नहीं हैं कोरोना संक्रमित, ऐसे होगी पुष्टि
दो कारों में टक्कर के बाद लगी भीषण आग
पूर्वी यूपी पहुंचा डेल्टा प्लस वैरिएंट, एमबीबीएस छात्रा समेत दो में हुई पुष्टि, मचा हड़कंप
Weather Updates: राजस्थान, लद्दाख, जम्मू- कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में आज बारिश के आसार, जानें दिल्ली...
दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा पर्यटन एक्पो 'साटे 2023' 9 फरवरी से ग्रेटर नोएडा में
सियासत: ऑक्सीजन सप्लायर्स बोले- आंदोलन ने रोका रास्ता, ड्राइवर ने कहा- किसानों ने तो मदद की
उद्योगों के लिए किसानों से जमीन खरीदने को शनिवार से गांवों में लगेगा शिविर
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सामाजिक संस्था ईएमसीटी के द्वारा  मज़दूरों में कपडा वितरित 
अपनी ही सरकार की पुलिस के ख़िलाफ़ धरने पर बैठे नोएडा के भाजपा कार्यकर्ता