देश में कोरोना की स्थिति चरम पर, दैनिक नए मामलों में टूटा ब्राजील का रिकॉर्ड, देखें- हैरान करने वाले ये आंकड़े
नई दिल्ली, एजेंसियां। देश में कोरोना की रफ्तार अपने चरम पर है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। जो कि पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद से ये एक दिन में कोरोना के सबसे अधिक नए मामले हैं। विश्व स्तर पर कोरोना की स्थिति देखें तो अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरे स्थान पर है। 8 जनवरी को अमेरिका में एक ही दिन में तीन लाख नए मामले सामने आए थे। ब्राजील में 25 मार्च को एक दिन 100,158 नए कोरोना मामले और 2,777 नई मौतें दर्ज हुईं थीं। वहीं, रविवार को भारत में कोरोना के एक दिन में ही 1,03,844 नए मामले सामने आने के बाद ब्राजील का सर्वाधिक दैनिक रिकॉर्ड टूट गया है।
विश्व के कोरोना मीटर के अनुसार शीर्ष में शामिल अमेरिका में कुल कोरोना के मामले 31,420,331 हैं और 568,777 मौते दर्ज हैं। दूसरे नंबर में शामिल ब्राजील में कोरोना के कुल मामले 12,984,956 हैं, जिनमें 331,530 मौतें शामिल हैं। तीसरे स्थान में शामिल भारत में कोरोना के कुल मामले 12,589,067 हैं, जिनमें 165,132 मौतें दर्ज हुईं हैं।।
महाराष्ट्र में रिकॉर्ड स्तर पर 57 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए
भारतीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण (MoHFW) के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,03,844 मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र में महामारी तेजी से फैल रही है, वहां रिकॉर्ड स्तर पर 57,074 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि यह महाराष्ट्र में एक दिन में सर्वाधिक कोरोना के मामले हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले साल 17 सितंबर में कोरोना के 97,894 नए मामले दर्ज किेए गए थे, जो कि ये पिछले साल एक दिन में सर्वाधिक कोरोना के नए मामले थे। इसके बाद से कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखी गई थी, जो कि पांच महीने तक जारी रही थी।