नोएडा कमिश्नर व उनकी पत्नी ने लगवाई वैक्सीन की डोज
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में आज दोपहर कमिश्नर श्री आलोक सिंह ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवायी व उनके साथ आयीं उनकी पत्नी श्रीमती आकांशा सिंह ने वैक्सीन की पहली डोज लगवायी। संस्थान के निदेशक डा0 ब्रिगे0 राकेश गुप्ता द्वारा नोएडा कमिश्नर श्री आलोक सिंह का स्वागत किया गया। श्री आलोक सिंह ने वैक्सीनेशन स्थल का निरीक्षण किया व व्यवस्थाओं से संतुष्टि जताते हुए संस्थान द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं की तारीफ की। वैक्सीनेशन इंचार्ज द्वारा कमिश्नर को बताया गया कि संस्थान में बिना डोज खराब किये औसतन लगभग 400 से अधिक लोगों को रोज वैक्सीन की डोज लगायी जा रही है। निदेशक ने अवगत कराया कि आने वाले दिनांे में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में दिख रहे उत्साह के दृष्टिगत कुछ और बूथ भी बढाये जाने पर विचार किया जा रहा है।