हरेंद्र नागर हत्याकांड में आखिरकार कुख्यात सुंदर भाटी और उसके 11 गुर्गों को कोर्ट ने सुनाई ये कठोर सजा, पढ़ें पूरी खबर
ग्रेटर नोएडा : समाजवादी पार्टी के नेता हरेंद्र नागर और उनके सरकारी गनर की हत्या मामले में आखिरकार गौतमबुद्ध नगर जिला सत्र न्यायालय ने कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी और उसके 11 गुर्गों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। और तो और गोलीकांड में मारे गए पुलिसकर्मी के परिजनों को 1 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने का आदेश दिया है।
सुन्दर भाटी को पहली बार किसी मामले में सजा सुनाई गई है। बता दें बीते 25 मार्च को इस बहुचर्चित केस में न्यायालय ने 12 अभियुक्तों को दोषी करार दिया था। आज सभी दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। बता दें समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान एक शादी समारोह से लौटते हुए दादूपुर के ग्राम प्रधान हरेंद्र नागर जो सपा नेता भी थे उनपर जानलेवा हमला किया गया था जिसमे हरेंद्र नागर और उनके सरकारी गनर की मौत हो गई थी। साथ ही इस गोली बारी में एक बदमाश भी मारा गया था।