दर्दनाक : ट्रक ने बाइक को रौंदा, दो चचेरे भाइयों की मौत, क्रुद्ध लोगों ने लगाया जाम
ग्रेटर नोएडा : जेवर कोतवाली क्षेत्र में जेवर कसबे में आज सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बेलगाम ट्रक ने बाइक से जा रहे दो चचेरे भाइयों को रौंद दिया। हादसे में दोनों भाइयों की मौत हो गई। इधर घटना से गुस्साए कसबे के लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जिससे कई किलोमीटर तक लम्बा जाम लग गया।
जानकारी के मुताबिक सुखवीर (21 वर्ष) और उसका चचेरा भाई धीरज (12 वर्ष) कसबा जेवर के रहने वाले हैं। आज सुबह दोनों दूध लेकर बाइक से घर वापस जा रहे थे। जेवर-पलवल मार्ग पर एक बेलगाम ट्रक ने पीछे से उनके बाइक को रौंद दिया। जिसके बाद की मौके पर धीरज मौत हो गई जबकि सुखवीर ने अस्पताल जाते वक्त डदम तोड़ दिया।
इधर आरोपी चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए और जेवर पलवल सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। शव को कब्जे में लेने के लिए पहुंची पुलिस को आक्रोशित भीड़ के विरोध का सामना करना पड़ा । इधर जाम लगाने से जेवर-पलवल रोड पर कई किलोमीटर तक लम्बा जाम लग गया है।