कराटे प्लेनेट गौतम बुध नगर के 20 बच्चों ने भाग लिया
एकेडमी के कोच कपिल नागर ने बताया कि यह इस चैंपियनशिप का नाम इंटर डोजो धम्मिका कई कराटे चैंपियनशिप 2021 जो कि 4अप्रैल 2021को सनराइज मॉडर्न पब्लिक स्कूल,पतला खेड़ा,ग्रेटर नोएडा में आयोजित की गई । इस चैम्पियनशिप में कराटे प्लेनेट गौतम बुध नगर के 10 गोल्ड मेडल, 7 सिल्वर मेडल, 3 ब्रॉन्ज मेडल जीत है । बच्चों में लकी पाल गोल्ड मेडल , निशी गोल्ड मेडल, देवांश गोल्ड मेडल, रोहित कुमार गोल्ड मेडल, वंश पाल गोल्ड मेडल, प्रशांत भाटी गोल्ड मेडल , रोहित भाटी गोल्ड मेडल, प्राची भाटी गोल्ड मेडल , हिमांशु भाटी गोल्ड मेडल , केशव भाटी गोल्ड मेडल और नीतीश नागर सिल्वर मेडल , अंकुर भाटी सिल्वर मेडल , किनिश पाल सिल्वर मेडल , नैतिक नागर सिल्वर मेडल, विवान नागर सिल्वर मेडल, रियांश सिल्वर मेडल, दक्ष नागर सिल्वर मेडल और तुषार नागर ब्रॉन्ज मेडल , अंश ब्रॉन्ज मेडल , वैभव ब्रॉन्ज मेडल जीत कर कराटे प्लेनेट गौतम बुध नगर की टीम ने 1 पोजीशन ,थे मार्शल आर्ट एकेडमी टीम ने 2 पोजीशन और साई कराटे प्लेनेट की टीम ने 3 पोजिशन प्राप्त कर बच्चों ने अपने अकैडमी व अपने कोच का नाम रोशन किया।