अधिवक्ताओं के साथ खड़ी है समाजवादी पार्टी – श्याम सिंह भाटी
ग्रेटर नोएडाः जनपद न्यायालय गौतमबुद्धनगर के अधिवक्ता सुरेश राज के साथ दादरी कोतवाली में थाना इंचार्ज रामसैन द्वारा की गई मारपीट के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने अधिवक्ताओं का समर्थन किया।
इस मामले में सपा नेता श्याम सिंह भाटी एड0 ने कहा कि प्रदेश में पुलिस बेलगाम हो गई और आम जनता के प्रति अपराधियों की तरह से व्यहवार कर रही है।
अधिवक्ता सुरेश राज के साथ की गई मारपीट के मामले में पार्टी पूरी तरह से अधिवक्ताओं के साथ खड़ी है और जब तक दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं होती है समाजवादी पार्टी अधिवक्ताओं के आन्दोलन में पूरा सहयोग देगी और कहा कि योगी सरकार में पुलिस की तानाशाही अपने चरम पर है अपराधी खुलेआम घूम रहे है, जबकि आम जनता में भय का माहौल है।