गौतमबुद्ध नगर पंचायत चुनाव को लेकर डीएम ने जारी किया नामंकन प्रकिया का कार्यक्रम
राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) गौतम बुद्धनगर सुहास एल.वाई. के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) गौतम बुद्ध नगर वंदिता श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा उनके सदस्यों एवं समस्त क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों और जिला पंचायत के सदस्यों के सामान्य निर्वाचन जो माननीय न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो एवं ऐसी ग्राम पंचायतें जिनका कार्यकाल 6 माह से अधिक अवशेष हो को छोड़कर, शेष का नामांकन 7 अप्रैल से 8 अप्रैल तक सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 9 अप्रैल से 10 अप्रैल तक सुबह 8:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेने के लिए 11 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक, प्रतीक आवंटन 11 अप्रैल 2021 को शाम 3:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक, मतदान 19 अप्रैल 2021 दिन सोमवार सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक तथा मतगणना 2 मई 2021 सुबह 8:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक दिनांक एवं समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने नामांकन पत्रों के विक्रय एवं दाखिल करने के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत के नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रों के दाखिल करने, उनकी सवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य समस्त संबंधित विकासखंड मुख्यालय पर होगा तथा सदस्य जिला पंचायत के नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रों के दाखिल करने, उनकी संवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन करने का कार्य जिला मुख्यालय पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौतम बुद्ध नगर के न्यायालय कक्ष संख्या 113 में संपादित कराया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि ग्राम पंचायत के प्रधानों, सदस्यों एवं क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के मतों की गणना तथा परिणाम की घोषणा संबंधित विकास के अंतर्गत निर्धारित मतगणना स्थल पर की जाएगी तथा जिला पंचायत के सदस्यों के मतों की गणना विकासखंड के अंतर्गत निर्धारित मतगणना स्थल पर की जाएगी तथा परिणाम की घोषणा जिला पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी। उन्होंने संबंधित विभाग अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उक्त समय सारणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारणी के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।